Mumbai , 9 नवंबर . भोजपुरी फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री में हमेशा ही नए गानों को लेकर उत्साह बना रहता है, लेकिन जब बात लोकप्रिय सिंगर और एक्टर अंकुश राजा की आती है, तो उनके गाने हमेशा ही दर्शकों के दिल को छू जाते हैं. अंकुश राजा अपने अनोखे अंदाज और दमदार आवाज के चलते जाने जाते हैं. उनका नया ‘रुपया से किन लेब’ Sunday को रिलीज हुआ, जो अब social media पर काफी वायरल हो रहा है.
इस गाने को बेव म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया. यह गाना लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि फैंस वीडियो के कमेंट सेक्शन में तारीफों के पुल बांध रहे हैं और गाने को जमकर शेयर कर रहे हैं. इस गाने में अंकुश राजा ने दर्शकों को रोमांचित करने का पूरा-पूरा ध्यान रखा है.
‘रुपया से किन लेब’ को अंकुश राजा और शिवानी सिंह ने गाया है, दोनों की आवाजें गाने में जान डालने का काम करती हैं. गाने के बोल यादव राज ने लिखे हैं, जो कहानी को दिलचस्प तरीके से बताने में कामयाब रहे हैं. म्यूजिक डायरेक्शन विक्की वॉक्स का है, जिन्होंने धुन और बीट्स को इतना आकर्षक बनाया कि गाना सुनते ही लोग झूम उठते हैं. वहीं वीडियो को डायरेक्टर रौनक रावत ने किया है.
वीडियो में अंकुश राजा और मुस्कान की जोड़ी देखने को मिल रही है. कहानी में एक मजेदार नोकझोंक है, जहां मुस्कान अंकुश से कहती हैं कि उन पर लाखों लोग मरते हैं, ऐसे में उन्हें अपने रवैये पर थोड़ा संयम रखना चाहिए. इसके जवाब में अंकुश राजा मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि उनके जैसे रूप को तो वे रुपया देकर भी खरीद सकते हैं. गाने में दोनों कलाकारों की केमिस्ट्री साफ नजर आ रही है.
इस गाने की खासियत यह है कि यह सिर्फ म्यूजिक या लिरिक्स तक सीमित नहीं है. वीडियो में अंकुश और मुस्कान की एक्टिंग, एक्सप्रेशन और डायलॉग्स दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ कहानी में बांधकर रखते हैं.
इससे पहले, हाल ही में अंकुश राजा का ‘घात ऐ राजा’ गाना रिलीज हुआ था, जिसमें उनकी जोड़ी गौरी सुब्बा के साथ दिखी. इस गाने में दोनों पति-पत्नी के रोल में नजर आए, और नोकझोंक करते दिखाई दिए. यह गाना भी दर्शकों के बीच काफी चर्चा में रहा. इस नए गाने में भी वही मजेदार अंदाज बरकरार है, जिससे फैंस का मनोरंजन पूरी तरह हो रहा है.
–
पीके/डीएससी
You may also like

एक दांतˈ की कीमत 17 लाख, फिर भी नहीं बेच रही है ये अमेरिकी लड़की, जानें क्यों है इतना महंगा﹒

AI चेतावनी! लगातार मोबाइल चलाने वालों का ऐसा होगा शरीर, जाने 25 सालों में कैसी हो जायेगी हालत

ब्लड प्रेशरˈ को नजरअंदाज किया तो तैयार रहिए हार्ट अटैक अंधापन और हड्डियों के टूटने जैसे अंजाम के लिए जानिए कैसे करें काबू﹒

एक ओरˈ नीले ड्रम में पति की लाशः मकान मालिक के बेटे से संबंध, ऐसे खुला राज﹒

140 करोड़ भारतीयों को सौगात, नया आधार ऐप लॉन्च, इसका हरेक फायदा अभी जान लीजिए




