New Delhi, 11 नवंबर . दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के नजदीक हुए कार धमाके की जांच तेज हो गई है. सूत्र बताते हैं कि जांच एजेंसियां social media और मोबाइल कम्युनिकेशन पर कड़ी नजर रख रही हैं. जांच एजेंसियां मोबाइल फोन के डंप डेटा पर फोकस कर रही हैं और कई इलाकों से यह डेटा लिया जा रहा है.
सूत्रों के अनुसार, लालकिले के आसपास ऑपरेट हो रहे सभी मोबाइल फोनों का डंप डेटा लिया जा रहा है. पार्किंग क्षेत्र में खड़ी गाड़ी से जुड़े संभावित फोन नंबरों की पहचान की जा रही है. इसके अलावा, धमाके वाली गाड़ी में सवार लोग या इससे जुड़े व्यक्तियों ने आपस में बातचीत की होगी, इसलिए पार्किंग फोन डेटा को अहम सबूत माना जा रहा है.
सूत्रों के अनुसार, फरीदाबाद क्षेत्र में भी डंप डेटा के जरिए कम्युनिकेशन पैटर्न के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है, ताकि यह पता चल सके कि कितने लोग आपस में संपर्क में थे. सूत्र बताते हैं कि डंप डेटा से उन फोन नंबरों का सुराग मिल सकता है जो धमाके से सीधे जुड़े हों.
वहीं, दिल्ली के कोतवाली थाने में इस संबंध में First Information Report दर्ज की गई है, जिसमें घटना के समय मौजूद सब इंस्पेक्टर के बयान को आधार बनाया गया है.
दिल्ली Police सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, First Information Report लालकिले Police चौकी के सब इंस्पेक्टर (एसआई) विनोद नयन के बयान पर दर्ज की गई. एसआई विनोद नयन ने अपने बयान में बताया कि अचानक तेज धमाके की आवाज सुनाई दी. धमाका होने के समय वह Police चौकी में मौजूद थे. बाहर आकर देखा तो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में आग लगी हुई थी.
एसआई विनोद नयन ने आगे बताया कि उन्होंने धमाके के बाद तुरंत सीनियर अधिकारियों और कंट्रोल रूम को सूचना दी. इसके साथ ही, अपने स्टाफ के साथ घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया.
यह विस्फोट Monday शाम को हुआ, जब लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास खड़ी Haryana में रजिस्टर्ड हुंडई आई20 कार में विस्फोट हो गया, जिसमें कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए.
–
डीसीएच/
You may also like

आखिरकार सरकार की नींद खुल ही गई... दिल्ली में ग्रैप-3 लगाने में देरी पर क्यों भड़के एनवायरमेंट एक्सपर्ट

सख्त से सख्त सजा दी जाएगी... दिल्ली ब्लास्ट के दोषियों पर फूंटा शाह का गुस्सा, ऐक्शन में अधिकारी

IPL 2026 में क्या मुंबई इंडियंस से नहीं खेलेंगे Rohit Sharma? इस भारतीय दिग्गज ने दिया है इसका जवाब

Delhi Blast: अमित शाह इस्तीफा दें... दिल्ली में ब्लास्ट के बाद विपक्ष ने उठाई मांग, BJP ने भी दिया करारा जवाब

इस्लामाबाद कोर्ट धमाके में 12 की मौत, शहबाज़ शरीफ़ ने भारत पर लगाया यह आरोप




