पटना, 7 जुलाई . बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को मुख्यमंत्री सचिवालय में ‘संवाद’ कार्यक्रम के दौरान 7,468 नई नियुक्त महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) को नियुक्ति पत्र सौंपे. इस दौरान उन्होंने नई एएनएम को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे भरोसा है कि सभी नवनियुक्त कर्मचारी पूरी ईमानदारी और लगन से अपने कर्तव्यों का पालन करेंगी.
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी और नियुक्ति पत्र पाने वाली एएनएम मौजूद थीं.
इस मौके पर बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि हम बिहार के युवाओं को 30 लाख नौकरियां देने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं और इस लक्ष्य को जल्द हासिल कर लेंगे. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार का मतलब है ‘रोजगार ही रोजगार’.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने 7468 नवनियुक्त महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (एएनएम) को नियुक्ति प्रमाण-पत्र वितरित किए हैं. यह नियुक्ति महिला सशक्तिकरण की भी एक अप्रतिम मिसाल है. इससे हजारों परिवारों के जीवन में एक बदलाव आएगा. नारीशक्ति को सम्मान और आर्थिक सुरक्षा का भाव-बोध भी पैदा होगा. सभी नवनियुक्त महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (नर्स) को शुभकामनाएं देते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि आप सभी पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे जिससे मरीजों को लाभ होगा.
वहीं, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में अभी और नियुक्तियां की जानी हैं. खाली पदों को भरने का लगातार काम चल रहा है.
उल्लेखनीय है कि इसी साल बिहार में विधानसभा चुनाव होना है, उससे पहले सरकार ने अधिक से अधिक नियुक्ति पत्र बांटने की योजना बनाई है.
–
एमएनपी/पीएसके/केआर
You may also like
Udaipur Files विवाद पर गरमाई सियासत! VHP ने जमीयत उलेमा-ए-हिंद पर बोला हमला, कट्टरता को लेकर उठाए सवाल
मलेशिया से दी गई 10 लाख की सुपारी, प्रॉपर्टी डीलर की हत्या में शामिल 'सिप्पी' एनकाउंटर में गिरफ्तार, 6 माह तक घूमती रही पुलिस
'जेन स्ट्रीट' मामला: राहुल गांधी बोले- किसके इशारे पर आंखें मूंदे बैठी थी मोदी सरकार?
सिर्फ IAS-IPS नहीं, UPSC सिविल सेवा परीक्षा से इन 24 सेवाओं में मिलती है नौकरी
ब्रायन लारा के रिकॉर्ड से चूका SRH का बल्लेबाज