मुंबई, 19 अप्रैल . मुंबई के जुहू इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां सिक्योरिटी सुपरवाइजर राजेंद्र पंढारकर ने अपने मालिक से सैलरी कटौती का बदला लेने के लिए 14 साल के पालतू डॉग प्रिक्सी का अपहरण कर लिया.
प्रिक्सी पोमेरेनियन नस्ल का है. वह जुहू की एक इमारत में रहने वाले अदिति जोशी के परिवार का प्यारा सदस्य है. जुहू पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है, जो फिलहाल फरार है.
पुलिस के अनुसार, 30 वर्षीय पंढारकर एक प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी में सुपरवाइजर था और उसकी मासिक सैलरी 25,000 रुपये थी. पिछले महीने कॉन्ट्रैक्टर के साथ विवाद के बाद उसकी सैलरी से 4,000 रुपये काट लिए गए. नाराज पंढारकर ने कॉन्ट्रैक्टर से कई बार बात की, लेकिन जब बात नहीं बनी, तो उसने प्रिक्सी को अगवा करने की साजिश रची.
घटना 15 अप्रैल की सुबह 8 बजे की है. जोशी परिवार ने रोज की तरह प्रिक्सी को टहलाने के लिए सिक्योरिटी गार्ड को सौंपा था. पंढारकर एक महीने की अनुपस्थिति के बाद आठ दिन पहले ही नौकरी पर लौटा था. इसके बाद वो प्रिक्सी को लेकर फरार हो गया. इमारत के सीसीटीवी फुटेज में उसे डॉग के साथ ऑटो रिक्शा में सवार होते और फिर अंधेरी स्टेशन से ट्रेन पकड़ते देखा गया.
अदिति जोशी ने बताया, “प्रिक्सी 14 साल से हमारे परिवार का हिस्सा है. वह हमारे लिए सिर्फ पालतू नहीं, बल्कि परिवार का सदस्य है.”
परिवार ने पंढारकर से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसका फोन बंद था. आसपास के इलाकों में तलाश के बावजूद प्रिक्सी का पता नहीं चला. पंढारकर ने एक अन्य सिक्योरिटी गार्ड को मैसेज भेजकर कहा कि उसने प्रिक्सी को अगवा किया है और 25,000 रुपये मिलने पर ही उसे छोड़ेगा.
जुहू पुलिस ने पंढारकर के खिलाफ बीएनएस एक्ट की धारा 316(2) के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने रेलवे पुलिस के साथ मिलकर उसकी तलाश तेज कर दी है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को संदेह है कि वह मुंबई से बाहर भाग गया हो सकता है.
पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही आरोपी को पकड़कर प्रिक्सी को सुरक्षित वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं.
–
एसएचके/
The post first appeared on .
You may also like
जेईई मेंस रिजल्ट 2025 : राजस्थान कोटा से सात छात्रों ने प्राप्त किया 100 पर्सेंटाइल, बताई अपनी स्ट्रेटजी
अहमदाबाद में भीषण गर्मी के बीच इशांत शर्मा को मैदान में टिके रहने में संघर्ष करना पड़ा
GT vs DC, Top 10 Memes: गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के मैच के बाद सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़
'औरतों ने तुम्हारा क्या बिगाड़ा है…' ब्राह्मणों पर टिप्पणी के लिए अनुराग कश्यप ने मांगी माफ़ी, कटाक्ष भी किया
पानीपत में लोगों से 150 करोड़ रुपए हड़पने वाला दंपति गिरफ्तार