Next Story
Newszop

मुसहर भुइयां समाज सम्मेलन में कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा- सिस्टम के कारण शिक्षा नहीं पहुंची

Send Push

पटना, 27 जुलाई . राष्ट्रीय मुसहर भुइयां विकास परिषद के तत्वाधान में Sunday को पटना स्थित जगजीवन राम संसदीय अध्ययन संस्थान के सभागार में आगामी चुनाव में मुसहर भुइयां समाज के मुद्दे को शामिल करने के लिए राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया.

इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि आज जब सामाजिक न्याय की बात होती है तो हमारा मकसद समाज के अंतिम व्यक्ति तक की बात है. उन्होंने कहा कि अगर आज इस समाज में शिक्षा की कमी है तो इसका कारण सिस्टम है. उन्होंने कहा कि कई ऐसी योजनाएं हैं जो इनके विकास की बात को लेकर चलाई जाती हैं. अगर आज भी समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोग बराबर नहीं हैं तो यह सामाजिक न्याय नहीं हो सकता है.

उन्होंने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी जिसकी जितनी हिस्सेदारी, उसकी उतनी भागीदारी की बात करते हैं. अंतिम पंक्ति में कई ऐसे पिछड़ी जाति के लोग हैं जो सदन के अंदर नहीं पहुंच सके हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि कई ऐसे समाज हैं, जिनके लोग अब तक सदन में नहीं पहुंचे हैं, हालांकि यह बहुत बड़ी चुनौती है. उन्होंने कहा कि इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है.

कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने स्क्रीनिंग कमिटी में सांसद अखिलेश सिंह के नाम नहीं रहने पर कहा कि इस पर टिप्पणी नहीं की जा सकती है. उन्होंने कहा कि यह बड़ी कमिटी है, इसमें वरिष्ठ लोग हैं और यह उत्साहित करने वाली टीम है.

चिराग पासवान के लॉ एंड ऑर्डर पर दुख जताए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि दुख है तो त्यागपत्र दे दें. लेकिन यह सिर्फ कहने वाला दुख है. बिहार में गुंडाराज है और इनको आज दुख हो रहा है. गया में दुष्कर्म की घटना को लेकर भी उन्होंने सरकार को घेरा. एसआईआर के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि इंडिया ब्लॉक बड़ा और कड़ा फैसला लेगा.

एमएनपी/एएस

The post मुसहर भुइयां समाज सम्मेलन में कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा- सिस्टम के कारण शिक्षा नहीं पहुंची appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now