गांधीनगर, 3 जुलाई . प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अहमदाबाद क्षेत्रीय कार्यालय ने मानव तस्करी मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) 2002 के प्रावधानों के तहत भरतकुमार रामभाई पटेल उर्फ बॉबी पटेल को गिरफ्तार किया है.
भरतकुमार रामभाई पटेल को अहमदाबाद के मिर्जापुरा कोर्ट के विशेष न्यायाधीश (पीएमएलए) के समक्ष पेश किया गया और विशेष न्यायाधीश (पीएमएलए) ने उसकी चार दिन की ईडी हिरासत मंजूर की है.
ईडी की यह कार्रवाई अहमदाबाद के शोला उच्च न्यायालय पुलिस स्टेशन द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के बाद की गई है, जिसमें पटेल और अन्य पर 2015 से भारतीय नागरिकों को अवैध रूप से विदेश भेजने का आरोप लगाया गया था.
ईडी की जांच में पता चला है कि भरतकुमार रामभाई पटेल फर्जी या जाली दस्तावेजों के आधार पर अवैध रूप से इच्छुक भारतीय नागरिकों को विदेश भेजने में लिप्त था. इसके लिए वह यात्रियों के नाम पर नकली या जाली पासपोर्ट बनवाकर उन्हें असली बताकर विभिन्न देशों का वीजा दिलवाता था.
इसके लिए वह एक यात्री से 60 से 75 लाख रुपए, पति-पत्नी से एक से सवा करोड़ रुपए और विदेश जाने के इच्छुक यात्रियों के साथ बच्चों के होने पर 1.25 से 1.75 करोड़ रुपए वसूलता था.
गुजरात, दिल्ली और पश्चिम बंगाल में उसके खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की गई हैं. इस मामले में अपराध से कम से कम सात करोड़ रुपए की आय हुई है. फिलहाल इस मामले में आगे की जांच जारी है.
–
एकेएस/एकेजे
You may also like
सचिन नाग: जान बचाने के लिए गंगा में कूदने वाला 10 साल का लड़का, बना भारत का सबसे बड़ा तैराक
शमीक भट्टाचार्य को मिली पश्चिम बंगाल बीजेपी की कमान, जानिए कैसे बाक़ी पर पड़े भारी
राजस्थान में बारिश बनी आफत: जयपुर, टोंक और दौसा में ऑरेंज अलर्ट, कई जिलों में झमाझम बारिश से जनजीवन प्रभावित
Weather update: जयपुर, दौसा और टोंक जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, कुछ ही देर में बरसेंगे बादल, जालोर में बिगड़े हालात
शेफाली जरीवाला का निधन: पति ने साझा किया भावुक संदेश