नवादा, 13 जुलाई . बिहार के नवादा जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र में Saturday देर रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां डायल 112 पुलिस टीम पर नाली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए झगड़े के दौरान हमला किया गया. इस हमले में आधा दर्जन पुलिस अधिकारी घायल हो गए और पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया.
घटना ने इलाके में तनाव की स्थिति पैदा कर दी है. जानकारी के अनुसार, छोटी तालाब क्षेत्र में अकबर अली की पत्नी फरहाना खातून और उनके पड़ोसी के बीच नाली के पानी को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट की नौबत आ गई, जिसमें फरहाना खातून का सिर फट गया. सूचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायल फरहाना को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां ले गई. उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें नवादा रेफर कर दिया गया.
इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे कुछ लोगों के वाहनों को भी उपद्रवियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की सूचना पर डायल 112 की पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो एक पक्ष के लोगों ने पुलिस कर्मियों पर हमला बोल दिया.
हमलावरों ने पुलिस वाहन के पीछे का शीशा तोड़ दिया और पुलिसकर्मियों को खदेड़कर थाना चौक तक पहुंचा दिया. इस हमले में डायल 112 के चालक कुणाल गोस्वामी और एएसआई श्याम कुमार मिश्रा सहित अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस ने किसी तरह भागकर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रंजीत कुमार को सूचना दी.
सूचना मिलते ही कशिचक, वारिसलीगंज, शाहपुर, धमौल और बजड़ा थानों की पुलिस टीमें मौके पर पहुंची और छापेमारी शुरू की. इस दौरान हमलावरों ने फिर से पुलिस पर हमला कर दिया. हमलावरों ने मिर्ची पाउडर और केमिकल का इस्तेमाल किया, जिससे छापेमारी दल में शामिल महिला सिपाही जायदा परवीन गंभीर रूप से घायल हो गईं. उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
इसके अलावा, एएसआई प्रशांत कुमार, ओम प्रकाश कुमार, अशोक पाल सहित कई अन्य पुलिसकर्मी भी मिर्ची पाउडर और केमिकल के हमले से प्रभावित हुए. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए करीब दो दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है.
–
एकेएस/एबीएम
The post बिहार : नवादा में पुलिस टीम पर हमला, मिर्च पाउडर और केमिकल का किया गया इस्तेमाल first appeared on indias news.
You may also like
मध्य प्रदेश में तांत्रिक द्वारा महिलाओं के साथ दुष्कर्म का मामला
मुंबई में ऑटो ड्राइवर द्वारा दुष्कर्म का मामला: पुलिस की जांच में नया मोड़
उल्हासनगर में पति द्वारा पत्नी के खिलाफ नशे और यौन उत्पीड़न का मामला
क्या आप जानते हैं पृथ्वी की वो सड़क जहां से आगे कुछ नहीं है? जानिए दुनिया की आखिरी सड़क से जुड़ी चौंकाने वाली सच्चाईˈ
1936 में जन्म और 1936 में ही मौत, फिर भी उम्र 70 साल? सबको चकरा देती है ये पहेलीˈ