चंडीगढ़, 25 अक्टूबर . पंजाब Police के अमृतसर स्थित विशेष अभियान प्रकोष्ठ ने एक आतंकी नेटवर्क के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. उसके पास से लगभग 2.5 किलोग्राम वजन के दो इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किए हैं. ये दोनों डिवाइस उच्च गुणवत्ता वाले आरडीएक्स से भरे हुए थे और विस्फोट के लिए टाइमर से लैस थे. Police महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने Saturday को यह जानकारी दी.
आरोपी की पहचान अमृतसर के कोटला तरखाना गांव निवासी मनप्रीत सिंह उर्फ टिड्डी के रूप में हुई है. उसका आपराधिक इतिहास रहा है और वह बटाला और कलानौर Police थानों में दर्ज दो आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. गुरदासपुर और अमृतसर की जेलों में लगभग डेढ़ साल बिताने के बाद उसे फरवरी 2025 में रिहा कर दिया गया और उसके बाद उसने अपनी आपराधिक गतिविधियां फिर से शुरू कर दीं.
डीजीपी यादव ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी आर्मेनिया, ब्रिटेन और जर्मनी में बैठे अपने आकाओं के निर्देशों पर काम कर रहा था, जिन्हें एक प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन के Pakistan स्थित सरगना से भी निर्देश मिल रहे हैं.
सहायक महानिरीक्षक (अमृतसर) सुखमिंदर सिंह मान ने ऑपरेशनल की जानकारी साझा करते हुए बताया कि एक विशिष्ट खुफिया सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए Police ने संदिग्ध मनप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया. उसके पास से गोला-बारूद सहित .30 बोर की एक पिस्तौल बरामद की. उन्होंने बताया कि उसके खुलासे के बाद, कोटला तरखाना गांव के इलाके से दो आईईडी भी बरामद किए गए, जो उच्च-गुणवत्ता वाले आरडीएक्स से भरे धातु के कंटेनरों में भरे हुए थे और विस्फोट के लिए टाइमर से लैस थे.
एआईजी ने कहा कि जांच से यह भी पता चला है कि Pakistan स्थित हैंडलर ने लगभग दो हफ्ते पहले अजनाला सेक्टर में जब्त की गई खेप को ड्रोन से गिराने में मदद की थी, जिसे गिरफ्तार व्यक्ति ने बरामद किया और अपने कोटला तरखाना गांव के पास एक नहर के पास छिपा दिया.
उन्होंने आगे बताया कि उसके हैंडलर्स ने उसे तैयार रहने और आईईडी को किसी अन्य व्यक्ति को सौंपने के लिए अगले आदेशों की प्रतीक्षा करने का निर्देश दिया था.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like

जेएलकेएम ने देवेन्द्रनाथ को बनाया मुख्य संयोजक

नहाय खाय के साथ महापर्व छठ शुरू, खरना 26 को

कुड़मी की तर्ज पर सरकार तेली समाज को भी दे आदिवासी का दर्जा : नाग

कोरबा में विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में गूंजा स्वदेशी संकल्प का संदेश, आत्मनिर्भर भारत की दिशा में उठे सशक्त कदम

सतनाः उप मुख्यमंत्री ने आचार्य आश्रम नयागांव में किया छात्रावास भवन का शिलान्यास




