देहरादून, 5 जुलाई . उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को अपने खेत में धान की रोपाई की. उन्होंने खटीमा के नगरा तराई क्षेत्र में धान की रोपाई करके किसानों के परिश्रम, त्याग और समर्पण को नमन किया. उन्होंने कहा कि खेतों में उतरकर पुराने दिनों की यादें ताजा हो गई.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अन्नदाता न सिर्फ हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, बल्कि वे हमारी संस्कृति और परंपराओं के संवाहक भी हैं. उनके द्वारा धान की रोपाई करते हुए तस्वीरें भी सामने आई हैं.
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत ‘हुड़किया बौल’ के माध्यम से भूमि के देवता भूमियां, जल के देवता इंद्र और छाया के देवता मेघ की वंदना भी की. मुख्यमंत्री के इस सांस्कृतिक जुड़ाव और कृषकों के साथ आत्मीय सहभाग ने क्षेत्रीय जनता को गहरे स्तर पर प्रेरित किया.
मुख्यमंत्री धामी की यह पहल उत्तराखंड की ग्रामीण संस्कृति, कृषकों की अहमियत और पारंपरिक लोककलाओं के संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है.
–
डीकेपी/जीकेटी
You may also like
महाराष्ट्र में ठाकरे बंधुओं की 'भाषाई एकता', MK स्टालिन बोले – 'हिंदी थोपना मंजूर नहीं' देश भर में उठी क्षेत्रीय भाषाओं की आवाज़
वासुदेव द्वादशी: भगवान विष्णु को प्रसन्न करने का विशेष दिन, जानें पूजा की विधि
एलन मस्क ने दिया डोनाल्ड ट्रंप को झटका, नए राजनीतिक दल का किया ऐलान
बिहार के डीजीपी विनय कुमार का दावा, 'गोपाल खेमका की हत्या के पीछे का सच जल्द आएगा सामने'
'भाषा जोड़ती है, तोड़ती नहीं' — महाराष्ट्र भाषा विवाद पर भावुक हुए कुमार विश्वास, बोले- 'मां हिंदी है और बाकी सब मेरी मौसियां'