लखनऊ, 6 मई . योगी सरकार प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने और सांस्कृतिक धरोहरों को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाने के लिए निरंतर प्रयासरत है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी स्थित दुधवा टाइगर रिजर्व में दुधवा महोत्सव कराने का निर्णय लिया है.
दुधवा महोत्सव नवंबर में होगा. यह प्रदेश का पहला आवासीय सांस्कृतिक एवं वन्यजीव महोत्सव है. तीन दिवसीय महोत्सव न सिर्फ प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता और जैविक समृद्धि का उत्सव होगा, बल्कि यह पर्यटकों को जंगल की गोद में प्रकृति से जुड़ने और थारू संस्कृति को करीब से जानने का मौका भी देगा. साथ ही देश की जानी-मानी हस्तियों द्वारा परफॉर्मेंस भी दी जाएगी.
प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप प्रदेश को बहुआयामी पर्यटन गंतव्य के रूप में स्थापित करने के लिए नवंबर में तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इसमें 2,000 से अधिक पर्यटक शामिल होंगे. महोत्सव का केंद्र सांस्कृतिक धरोहर, प्राकृतिक दृश्य, ग्रामीण पर्यटन, थारू जनजाति की विरासत, उनका खानपान, हस्तशिल्प, औषधीय ज्ञान और जीवनशैली होगा.
इस दौरान पर्यटक कैंपिंग की सुविधा का लाभ भी उठा सकेंगे. इसके लिए तीन श्रेणियों में 200 से अधिक टेंट्स स्थापित किए जाएंगे. वहीं, स्थानीय थारू परिवारों के साथ होमस्टे की भी सुविधा दी जाएगी, जिससे पर्यटक ग्रामीण जीवन का वास्तविक अनुभव प्राप्त कर सकेंगे.
इसके अलावा पर्यटक वन्यजीव सफारी का लुत्फ उठा सकेंगे. इस दौरान गाइडेड टूर के साथ दुधवा के जैव विविधता को देखने का अवसर मिलेगा. इतना ही नहीं महोत्सव में देश की जानी-मानी हस्तियां शास्त्रीय, लोक और ग्लोबल बीट्स समेत अन्य परफॉर्मेंस देंगी. इसे तीन हिस्से में विभाजित किया गया है. इसमें मेन स्टेज, टेक्नो स्टेज और फोटोग्राफी एंड लाइफ स्टाइल जोन शामिल हैं. ये मंच न सिर्फ संगीत प्रेमियों और युवाओं को लुभाएंगे, बल्कि प्रकृति, फोटोग्राफी और जीवनशैली के शौकीनों को भी एक यादगार अनुभव प्रदान करेंगे.
मेन स्टेज पर शुभा मुद्गल, कैलाश खेर, रिषभ शर्मा, डॉन भट्ट, ब्रोडा वी, गिनी सुजॉन, कौशिकी चक्रवर्ती, गिनी सुज़ॉन, परेश पहुजा, राम संपत जैसे कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.
वहीं, टेक्नो स्टेज पर न्यूक्लिया, एन्यासा, अनीश सूद वेदांग, पैराडॉक्स, जैज़ी बी क्रैटेक्स, टिएस्टो, मा फैज़ा संबाता, करण कंचन जैसे कलाकार डीजे से अपना जादू बिखेरेंगे.
फोटोग्राफी और लाइफस्टाइल में आरजू खुराना, सुधीर शिवराम, श्वेतांबरी शेट्टी, बानी जे, शेनाज़ ट्रेज़री, उज्ज्वल दुबे भी नजर आएंगे.
योगी सरकार महोत्सव के जरिए ब्रांडेड मर्चेंडाइज जैसे मग्स, टी-शर्ट्स, जैकेट्स और हेलमेट्स लॉन्च करेगी. इन पर वन्यजीव चित्र और स्लोगन अंकित होंगे. यह स्थानीय हस्तशिल्प और कलाकारों को मंच देने के साथ-साथ आय का भी माध्यम होगा.
–
एसके/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
देशभर में मॉक ड्रिल कराने के पीछे मोदी सरकार की रणनीति क्या है?
हर्षिता जाखड़ के दोहरे स्वर्ण ने राजस्थान को शीर्ष पर पहुंचाया
India Pakistan News: अमृतसर सीमा पर पाकिस्तान की आतंकी साजिश नाकाम
अखिलेश यादव का केंद्र पर निशाना, 'अगर बुंदेलखंड में मिसाइलें बनी होतीं तो…'
कोरबा: पेंशन,राशनकार्ड और वन अधिकार पत्र के प्राप्त आवेदनों को गंभीरता से निराकरण के निर्देश