जयपुर, 09 सितम्बर (Indias News). उदयपुर के वरिष्ठ मेडिकल ऑफिसर और कल्पना नर्सिंग होम के डायरेक्टर डॉ. अनिल भारद्वाज (55) की सोमवार सुबह जयपुर रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से गिरने से मौत हो गई. घटना के बाद जीआरपी ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
थानाधिकारी अरुण चौधरी ने बताया कि डॉ. भारद्वाज खजुराहो एक्सप्रेस से उदयपुर से जयपुर पहुंचे थे. सुबह करीब 5:30 बजे ट्रेन के रवाना होने पर वे जल्दी में सामान लेकर उतर रहे थे. इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे प्लेटफॉर्म से नीचे आ गिरे. हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
जीआरपी टीम ने उनके पास मिले दस्तावेज और मोबाइल के जरिए पहचान कर परिजनों को सूचना दी. एएसआई जगदीश मीणा ने एसएमएस अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया.
डॉ. भारद्वाज के पर्स से 60 हजार रुपए नकद, सोने के आभूषण और एक आईफोन मिला, जिसे पुलिस ने सुरक्षित परिजनों को लौटा दिया. इस घटना से चिकित्सा जगत में शोक की लहर है.
You may also like
पिज्जा आउटलेट में लगी आग, पांच घायल
लालू यादव परिवार संग गया पहुंचे, पूर्वजों की आत्मा की शांति और मोक्ष प्राप्ति के लिए किया पिंडदान
सोनीपत: सुप्रीम नाम से नकली पाइप बेचने वाली फैक्ट्री पर छापा
फरीदाबाद : शातिर वाहन चोर मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार
महिला डिग्री काॅलेज ने मादक द्रव्यों के दुष्प्रभावों पर जागरूकता व्याख्यान का आयोजन किया