Next Story
Newszop

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से निकली खालसा तिरंगा यात्रा, महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में भी राष्ट्रध्वज थाम लोगों ने सेना का जताया आभार

Send Push

नई दिल्‍ली/गढ़चिरौली, 21 मई . ऑपरेशन सिंदूर के लिए सुरक्षा बलों के सम्‍मान बुधवार को तालकटोरा स्टेडियम से कर्तव्य पथ तक खालसा तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस यात्रा को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा और आशीष सूद ने हरी झंडी दिखाई. वहीं, भारतीय सेना को धन्यवाद कहने के लिए महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में भी लोग सड़क पर उतरे और ‘भारत माता की जय’ कहते हुए आगे बढ़े. यात्रा में शामिल लोगों ने कहा कि सेना ने एक बार फिर देशवासियों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है.

खालसा तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाने के बाद सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, खालसा पंथ हमेशा देश की सेवा, सुरक्षा और एकता के लिए सबसे आगे रहा है. आज की तिरंगा यात्रा एक संदेश है कि सिख समुदाय का हर सदस्य इस मातृभूमि के लिए अपना जीवन देने के लिए तैयार है.

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “वाहे गुरु जी दा खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह! देश और सेना के सम्मान में आज पूरा खालसा हाथ में तिरंगा थामे खड़ा है. यह एक आवाज है, एक ताकत है और देश की सेनाओं को दिखाने का जज्बा है कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर पूरा खालसा सीमा पर जाने के लिए तैयार है. यह प्रधानमंत्री के आह्वान का असर है.”

वहीं, मंत्री आशीष सूद ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का स्‍वागत करते हुए इस तिरंगा यात्रा के आयोजन के लिए सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा को धन्यवाद दिया.

देश के अलग-अलग राज्यों में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. उत्तर से दक्षिण तो पूरब से पश्चिम तक भारतीय सेना को गर्व से लोग सैल्यूट कर रहे हैं.

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में भी ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं ने गढ़चिरौली में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली. वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व सांसद अशोक नेते के नेतृत्व में यह तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस दौरान लोगों भारत माता की जय,वंदेमातरम के जयकारे लगाते रहे. इस यात्रा में हर आयु वर्ग और समाज के लोगों ने शिरकत की.

एएसएच/केआर

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now