पटना, 3 जून . बिहार के मुजफ्फरपुर में एक नौ वर्षीय बच्ची के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म और उसकी मौत के मामले में विपक्ष सरकार को घेर रही है. इस बीच, भाजपा के सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार में सुशासन की सरकार है. अगर प्रदेश में कहीं भी आपराधिक घटनाएं होती हैं तो तुरंत कार्रवाई होती है.
पटना में पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने विपक्ष के कानून व्यवस्था को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर कहा कि बिहार में सुशासन की सरकार है. मुजफ्फरपुर में जो घटना हुई है, उसके तुरंत बाद ही उसके दोषी की गिरफ्तारी हो गई.
उन्होंने बिहार में लालू यादव सरकार की याद कराते हुए कहा कि लालू यादव के जमाने में शिल्पी जैन और चंपा विश्वास की घटना में आज भी उन्हें न्याय नहीं मिला है. आज अगर यहां आपराधिक घटनाएं होती हैं तो तुरंत कार्रवाई होती हैं. पटना एयरपोर्ट के न्यू टर्मिनल को यात्री के लिए खोले जाने पर सांसद संजय जायसवाल ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया.
उन्होंने कहा, ” पीएम नरेंद्र मोदी ने इस टर्मिनल का उद्घाटन किया था. आज पहला दिन है, मैं वह सौभाग्यशाली कस्टमर हूं जो आज पहले दिन इस एयरपोर्ट से जा रहा हूं. जब मैं दूसरे प्रदेशों में देखता था, तब लगता था कि हम कितने पीछे हैं. लेकिन पीएम मोदी के बिहार के प्रति प्रेम से न केवल पटना का एयरपोर्ट आज विश्व स्तरीय बन गया है, बल्कि बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास किया गया है. देश में पटना तीसरा ऐसा शहर होगा जहां एक शहर में दो एयरपोर्ट हैं.”
उन्होंने इस टर्मिनल की खूबसूरती के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी और आर्किटेक्ट को धन्यवाद दिया. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार की शाम पटना हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया था. मंगलवार से इसे खोल दिया गया है.
–
एमएनपी/डीएससी
The post first appeared on .
You may also like
03 जुलाई 2025 से शनिदेव दे रहे है वरदान ये 6 राशि के लोग बन जायेंगे करोड़पति
Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 3 जुलाई 2025 : आज आषाढ़ शुक्ल अष्टमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त कब से कब तक
4100 करोड़ कमाने का 'लालच'! ऑस्ट्रेलिया ने बढ़ा दी स्टूडेंट वीजा फीस, जानें अब क्या है अमाउंट
MP Monsoon: एमपी में झमाझम बारिश के साथ तेज हवाओं की दोहरी मार; 30 जिलों में यलो तो 7 में ऑरेंज अलर्ट जारी, जानें
03 जुलाई से 12 जुलाई तक इन राशियों के लिए शुभ समय है …