खूंटी, 9 मई . झारखंड के खूंटी जिला अंतर्गत मुरहू थाना क्षेत्र में काला जादू के संदेह में एक महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार को इन सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
पतराडीह गांव में रहने वाली 40 वर्षीया बुधनी पूरती का शव 7 मई की सुबह उसके घर से बरामद किया गया था. उनकी गर्दन कटी हुई थी और शरीर के कई हिस्सों पर धारदार हथियार से वार के निशान थे.
मुरहू थाने की पुलिस ने 36 घंटे के अंदर वारदात का खुलासा किया है.
एसडीपीओ वरुण रजक ने बताया कि इस वारदात का मुख्य आरोपी इसी गांव का रहने वाला एतवा उर्फ लोर सिंह है. उसे संदेह था कि उसकी पड़ोसन बुधनी पूरती डायन है और उसकी बेटी पर काला जादू कर रही है. उसकी आठ-नौ महीने की बच्ची बार-बार बीमार पड़ती थी, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान था. इसी अंधविश्वास में उसने अपने तीन साथियों को अलग-अलग गांवों से बुलाकर बुधनी की हत्या की साजिश रची और छह मई की रात को, जब बुधनी सो रही थी, उस पर धारदार हथियारों से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में लोर सिंह के अलावा बुरूमा गांव का एरनियुस ओडेया उर्फ ततउ, केवड़ा गांव का गनसा हस्सा पूरती उर्फ रोगा और अड़की थाना क्षेत्र के लोंगा गांव का प्रवीण मुंडू उर्फ टकलू शामिल हैं.
एसडीपीओ ने बताया कि वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसमें सब-इंस्पेक्टर विमल और कंचन कुमार कुशवाहा को शामिल किया गया था.
टीम ने तकनीकी सहायता और गांव के लोगों से बातचीत के आधार पर महत्वपूर्ण सुराग जुटाए और छापेमारी कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त टांगी और एक अन्य हथियार भी बरामद कर लिया है.
–
एसएनसी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
GT vs LSG: मिचेल मार्श का बल्ला गरजा, लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए रचा इतिहास, बने यह खास कारनामा करने वाले दूसरे खिलाड़ी!
Kerala DHSE +2 12th Class Result 2025: 77.81% छात्र उत्तीर्ण, साइंस स्ट्रीम ने मारी बाजी!
मिशेल मार्श का IPL में पहला शतक: 56 गेंदों में विस्फोटक पारी खेलकर मचाया तहलका!
पत्नी ने तलाक के बदले मांगी अनोखी इच्छा, कोर्ट में मच गया हंगामा
क्या है 'तुझसे है आशिकी' का राज़? जानें इस रोमांटिक ड्रामा की खास बातें!