उदयपुर. खाटू श्याम मित्र मंडल ट्रस्ट की ओर से उदयपुर में पहली बार रुणीचे रा राजा बाबा रामदेव जी का तीन दिवसीय अमृत कथा महोत्सव 4 सितंबर से आयोजित किया जाएगा. यह आयोजन शुभ सुंदर टॉवर, साईफन चौराहा, उदयपुर में होगा.
ट्रस्ट के संरक्षक गौरी शंकर अग्रवाल ने बताया कि कलियुग के अवतारी बाबा रामदेवजी के भादवा महोत्सव के तहत 4 से 6 सितंबर तक अमृत कथा महोत्सव विविध कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया जाएगा. इस आयोजन में कोलकाता के प्रसिद्ध कथावाचक जयप्रकाश महाराज अपने मधुर स्वर में बाबा रामदेव जी की अमृतमयी कथा का रसपान करवाएंगे.
कथा का प्रथम दिवस जन्मोत्सव, द्वितीय दिवस लीलाउत्सव और तृतीय दिवस ब्यावला पर आधारित रहेगा. बरसात को देखते हुए कार्यक्रम एक हॉल में आयोजित किया जाएगा, जिसमें एक हजार से अधिक भक्तों के बैठने की व्यवस्था की गई है. गौरी शंकर अग्रवाल ने बाबा रामदेव जी के सभी भक्तों से इस कथा में सहभागी बनने व दर्शन लाभ प्राप्त करने की अपील की है.
उल्लेखनीय है कि बाबा रामदेव जी की कथा का आयोजन पहली बार उदयपुर में किया जा रहा है. कथा के दौरान कई प्रकार की झांकियां, श्रृंगार एवं भोग के विशेष आयोजन भी होंगे.
You may also like
पीकेएल-12: जयपुर पिंक पैंथर्स ने पटना पाइरेट्स को रोमांचक मुकाबले में 39-36 से हराया
रायगढ़ में मराठा समाज ने मनाया जश्न, गूंजे 'एक मराठा, लाख मराठा' के नारे
Himachal Pradesh Weather: 6 हाईवे, 1311 सड़कें और स्कूल-कॉलेज बंद… हिमाचल में अगले 3 दिनों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट
भविष्य की मांग अनुसार मेडिकल कॉलेजों व संबद्ध अस्पतालों के उन्नयन की योजना बनाएं: शुक्ल
अनन्य भाव से ईश्वर में मन लगाने से खुलने लगते हैं मुक्ति के द्वार : डॉ. उमेशचन्द्र शर्मा