नई दिल्ली, 21 अप्रैल . वित्त वर्ष 2026 में ट्रैक्टरों की घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 3-5 प्रतिशत बढ़कर 9.75 लाख यूनिट के सर्वकालिक उच्च स्तर को छूने वाली है. यह जानकारी क्रिसिल की सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में दी गई.
ट्रैक्टरों की घरेलू बिक्री बढ़ने को लेकर सामान्य से बेहतर मानसून, प्रमुख फसलों के लिए उच्च न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी), बेहतर रिप्लेसमेंट और कंस्ट्रक्शन डिमांड अहम होंगे.
1 अप्रैल, 2026 से नए टीआरईएम वी उत्सर्जन मानदंड-1 के साथ वित्त वर्ष के अंत में पूर्व-खरीद भी बिक्री को बढ़ावा दे सकती है.
परिणामस्वरूप इस वित्त वर्ष में ट्रैक्टर की बिक्री वित्त वर्ष 2023 की 9.45 लाख यूनिट को पार कर जाने की उम्मीद है, जो वित्त वर्ष 2019 के दौरान देखी गई बैक-टू-बैक वॉल्यूम वृद्धि को बनाए रखेगा.
रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2025 में ट्रैक्टर की बिक्री में 7 प्रतिशत की अच्छी बढ़त दर्ज की गई थी.
भारतीय मौसम विभाग के सामान्य से अधिक मानसून के पूर्वानुमान से ग्रामीण भावना में सुधार होगा और किसानों का विश्वास मजबूत होगा, जो ट्रैक्टर जैसे ‘फार्म इंवेस्टमेंट’ को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण है.
क्रिसिल रेटिंग्स के वरिष्ठ निदेशक अनुज सेठी ने कहा, “प्रमुख नकदी फसलों के लिए एमएसपी में अपेक्षित वृद्धि और कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी में वृद्धि इस वित्त वर्ष में ट्रैक्टरों के लिए 3-5 प्रतिशत वॉल्यूम वृद्धि को बढ़ावा देने में मददगार होगी.”
इसके अलावा, अप्रैल 2026 से टीआरईएम वी नॉर्म्स से जुड़ी मूल्य वृद्धि वित्त वर्ष 2026 की अंतिम तिमाही में पूर्व-खरीद को गति प्रदान कर सकती है, जिससे वॉल्यूम को बढ़ावा मिलेगा.
बढ़ती मात्रा और आसान इनपुट लागत के कारण इस वित्त वर्ष में निर्माताओं का परिचालन मार्जिन पिछले दो वित्त वर्षों के अनुरूप 13.0-13.5 प्रतिशत पर स्थिर रहेगा.
कृषि क्षेत्र ट्रैक्टर की मात्रा में 70-75 प्रतिशत का योगदान देता है और निर्माण और संबंधित गतिविधियां शेष योगदान देती हैं.
क्रिसिल रेटिंग्स की निदेशक पूनम उपाध्याय के अनुसार, ट्रैक्टर निर्माताओं ने नरम इनपुट लागत और निरंतर मात्रा वृद्धि पर 13-13.5 प्रतिशत मार्जिन के साथ वित्त वर्ष 2026 में मजबूत स्थिति में प्रवेश किया है.
–
एसकेटी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
पोप फ़्रांसिस: दक्षिण अमेरिका के पारंपरिक पोप, जिन्होंने कैथोलिक चर्च को बदला
Redmi Watch Move Launched in India With 1.85-Inch AMOLED Display, HyperOS, and 14-Day Battery Life at ₹1,999
कैसे चुना जाता है नया पोप? जानिए पूरी प्रक्रिया और संभावित दावेदारों के नाम
Wind Breaker Chapter 177: नई चुनौतियों का सामना
बाइक सवार दाे टप्पेबाज महिला के जेवर लेकर फरार