पटना, 14 मई . भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम और वीरता के समर्थन में बिहार भाजपा ने बुधवार को ‘तिरंगा यात्रा’ निकाली. यह यात्रा एसपी वर्मा रोड स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा से लेकर कारगिल चौक तक निकाली गई.
भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल की अगुवाई में निकाली गई ‘तिरंगा यात्रा’ में भारतीय सेना के समर्थन में गगनभेदी नारे लगाए गए. एसपी वर्मा रोड स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और उसके बाद ‘तिरंगा यात्रा’ की शुरुआत हुई.
इस ‘तिरंगा यात्रा’ में प्रदेश के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, मंत्री नितिन नबीन, विधायक संजीव चौरसिया, अरुण सिन्हा, संजय मयूख सहित बड़ी संख्या में भाजपा के नेता-कार्यकर्ता और आम नागरिक शामिल हुए.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि ‘तिरंगा यात्रा’ कोई राजनीतिक आयोजन नहीं, बल्कि देशभक्ति की भावना का स्वतःस्फूर्त प्रदर्शन है. पहलगाम की घटना के बाद जिस तरह से भारत सरकार ने साहसिक निर्णय लिए और भारतीय सेना ने अपने शौर्य का प्रदर्शन किया, उस स्थिति में हम सभी बिहारवासी भारतीय सेना के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं और सेना के शौर्य, साहस को सलाम करते हैं.
उन्होंने कहा कि आज यह ‘तिरंगा यात्रा’ भारतीय सेना के शौर्य को सैल्यूट करने के लिए निकाली गई है. भारतीय सेना आतंक को खत्म करने के लिए हर मोर्चे पर पाकिस्तान को सबक सिखा रही है. सेना का साफ संदेश है कि भारत के खिलाफ जो कोई भी आंख उठाकर देखेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा.
उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान ने अभी ट्रेलर देख लिया है और अगर नहीं सुधरे तो भारत उन्हें पूरी फीचर फिल्म भी दिखा देगा. पाकिस्तान के घर में सैकड़ों किलोमीटर घुसकर भारतीय सेना ने आतंकियों को जिस तरह सबक सिखाया है, उस पर आज 140 करोड़ देशवासी गर्व कर रहे हैं. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारतीय सेना ने जो शौर्य दिखाया है, उसी के समर्थन में आम नागरिक तिरंगा लेकर सड़क पर उतरे हैं.
–
एमएनपी/पीएसके/एबीएम
You may also like
15 मई की सुबह होते ही इन 6 राशियों की सोने की तरह चमकेगी किस्मत, खुलेंगे किस्मत द्वार मिलेंगी संपत्ति
पाकिस्तान का साथ देकर तुर्की भारत की नाराज़गी की फ़िक्र क्यों नहीं करता है?
Today Horoscope 15 May 2025: जाने आज मेष से लेकर मीन तक के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़िए दिनभर की ज्योतिषीय भविष्यवाणी
Today Love Rashifal: आज किस राशि का खिलेगा प्यार का फूल और किसे करना होगा रिश्तों में समझौता ? पढ़े आज का सम्पूर्ण राशिफल
ठाणे जिले में पहली मेट्रो का ट्रायल सीएम के हाथों,डिप्टी सीएम शिंदे व पवार भी शामिल