अमृतसर, 25 मई . अमृतसर में एक अकाली पार्षद की रविवार शाम को गोली मारकर हत्या कर दी गई. बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. पुलिस जांच में जुट गई है.
पूरा मामला अमृतसर के छेहरटा क्षेत्र का है. यहां पर अमृतसर के जंडियाला गुरु विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर दो के अकाली दल के पार्षद की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पार्षद की हत्या की मंशा से दो बदमाश बाइक से आए थे. हमलावरों ने मौका देखते हुए पार्षद पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. पार्षद को निशाना बनाकर तीन से चार गोलियां चलाई गई. घटना को अंजाम देकर मौके से बदमाश भागने में कामयाब हो गए.
स्थानीय लोगों ने घायल पार्षद को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पार्षद का नाम हरजिंदर सिंह बताया जा रहा है. उन्हें पहले भी जान से मारने की धमकियां मिल चुकी थीं.
जानकारी के अनुसार, 12-13 मई की रात पार्षद हरजिंदर सिंह के घर पर कुछ अज्ञात लोगों ने गोलियां चलाई थी.
स्थानीय लोगों ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो हमलावर आए थे. एक ने मोटरसाइकिल स्टार्ट की और दूसरे ने फायरिंग की. घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. जांच टीम स्थानीय निवासियों से पूछताछ कर रही है और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.
इस घटना के पीछे पुरानी रंजिश के एंगल से भी जांच की जा रही है.
–
एससीएच/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
IPl 2025 : CSK के लिए 2026 में वापसी करेंगे धोनी ? आ गया माही का जवाब...
SRH vs KKR, Top 10 Memes: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच के बाद सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़
ऑपरेशन 'सिंदूर' के बाद उभरते खतरों से मुकाबले को सतर्क रहें तीनों सेनाएं : सीडीएस
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया सीहोर की बेटी कावेरी ने देश का नाम रोशन
दिल्ली में क्लासेन और हेड का तूफान, उड़ गई केकेआर की टीम, जाते-जाते जीत गई सनराइजर्स हैदराबाद