New Delhi, 10 नवंबर . देश की राजधानी को नशा तस्करों से मुक्त कराने और अवैध प्रवासियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए दिल्ली Police ने पश्चिमी रेंज के सभी थाना क्षेत्रों में यह सघन अभियान चलाया. Police ने ‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप’ के तहत 260 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है.
दिल्ली Police के इस व्यापक अभियान के लिए 30 टीमें बनाई गईं, जिनमें कुल 600 Policeकर्मी तैनात थे और इसका नेतृत्व डीसीपी द्वारका, पश्चिम और बाहरी जिलों के मार्गदर्शन में किया गया.
दिल्ली Police ने बताया कि टीमों ने बिंदापुर, डाबरी, उत्तम नगर, मोहन गार्डन, तिलक नगर और निहाल विहार जैसे क्षेत्रों में सघन जांच की, जहां अनधिकृत रूप से कई विदेशी नागरिक रह रहे थे. गिरफ्तार किए गए 260 व्यक्तियों में 210 पुरुष शामिल हैं. पकड़े गए लोगों में नाइजीरिया के सबसे ज्यादा नागरिक थे
इसके अलावा आइवरी कोस्ट, लाइबेरिया, सेनेगल, सिएरा लियोन, घाना, कैमरून और युगांडा के नागरिकों को भी पकड़ा गया.
गिरफ्तारी के दौरान कई अफ्रीकी नागरिकों के पास नशीले पदार्थ भी बरामद किए गए. उनके पास निर्धारित अवधि से अधिक समय तक रहने वाले या समाप्त हो चुके वीजा-पासपोर्ट पाए गए. इस संबंध में अपराधियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम और 14सी विदेशी अधिनियम के तहत 26 मामले दर्ज किए गए हैं.
इसके अतिरिक्त, अवैध रूप से विदेशी नागरिकों को किराए पर मकान देने वाले 25 से ज्यादा मकान मालिकों की पहचान की गई है और उनके खिलाफ भी उचित कानूनी धाराओं के तहत मामले दर्ज किए जा रहे हैं. हालांकि सत्यापन के बाद वैध दस्तावेज वाले कुछ अफ्रीकी नागरिकों को रिहा कर दिया गया.
नशे और अवैध प्रवासियों की इस दोहरी बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए दिल्ली Police का यह सख्त रुख एक बड़ी सफलता है. दस्तावेजों का सत्यापन और आगे की मामला पंजीकरण प्रक्रिया जारी है.
दिल्ली Police के अधिकारियों ने कहा कि नशीले पदार्थों के खिलाफ Police लगातार कार्रवाई कर रही है और आगे भी जारी रहेगी, जिनके पास भी सही दस्तावेज पाए जाएंगे, उन नागरिकों को छोड़ दिया जाएगा.
–
एसएके/वीसी
You may also like

ऑयली स्किनˈ से परेशान हैं तो एक बार जरूर अपनाएं ये उपाय, मिनटों में दूर हो जाएगा तेल﹒

Dhamdaha Voting Live: नीतीश कुमार की खास नेता लेशी सिंह फिर से मैदान में, देखिए धमदाहा सीट पर वोटिंग के लाइव अपडेट्स

सुबह-सुबह उठतेˈ ही ब्रश करने की गलती कर रहे हैं आप भी? एक्सपर्ट ने बताया क्यों ये आपके दांतों के लिए है खतरनाक﹒

बेटी की शादी के कार्ड बांटकर लौट रहे पिता की सड़क हादसे में मौत, मां घायल

ऑटो मेंˈ लाखो रुपये से भरा बेग भूल गया था यात्री, फिर ऑटो वाले नो जो किया जान कर यकीन न होगा﹒




