सीहोर 10 मई . मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि यह नया भारत है, इसे कोई छेड़ेगा तो उसे छोड़ेंगे नहीं. सीहोर में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री यादव ने भारत की सेना द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के सवाल पर संवाददाताओं से बातचीत की.
उन्होंने कहा, “आज भारत बदल गया है, यह पुराना जमाना नहीं है, जब हम वैश्विक जैसे न जाने कितने तरह के मुद्दे लेकर चलते थे और कांग्रेस के शासन काल में हमारे सैनिकों के सिर काट लिए जाते थे. हमारी सेना बार-बार ऑर्डर मांगती थी, सरकार से ऑर्डर मांगती थी और कहती थी कि उसे सिर्फ ऑर्डर मिल जाए तो वह निपट लेंगे. लेकिन अब समय बदल गया है. आज का समय ऐसा है कि दुश्मन एक बार नहीं, सौ बार सोचता है जब भारत की तरफ देखने का साहस करता है. कोई भारत को छेड़ेगा तो भारत उसे छोड़ेगा नहीं. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समय है.”
इससे पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री यादव ने कहा था कि हमें अपनी सेना पर पूरा विश्वास है. हमारी सेना मजबूती से राष्ट्र की सीमाओं पर तैनात है. हम एक सामर्थ्यवान देश के नागरिक हैं, जो हमारी संप्रभुता और नागरिकों पर आघात करेगा, हम बड़ी मजबूती से उसका जवाब देंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने देश को आर्थिक रूप से मजबूती देते हुए तीनों सेनाओं को भी मजबूत और अत्याधुनिक हथियारों से लैस किया.
सीएम मोहन यादव ने सीमा पार आतंकवाद को प्रतिकूल उत्तर देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार का अभिनंदन किया. उन्होंने दुनिया के सामने आतंकवाद का काला चिट्ठा पेश करने वाली मध्य प्रदेश की बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि कर्नल सोफिया की तीन पीढ़ियां सेना में रही हैं. वह देश में मध्य प्रदेश की शान बढ़ा रही हैं.
–
एसएनपी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
यूएई महिला टीम ने सभी 10 बैटर को रिटायर आउट करके बनाया अंतर्राष्ट्रीय रिकॉर्ड
पूरे देश में 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम की चर्चा : शिवसेना नेता सदा सरवणकर
दुबई पहुंचकर विदेशी खिलाड़ियों ने ली राहत की सांस, डेरिल मिचेल बोले- अब पाकिस्तान नहीं लौटेंगे
virat kohli : रोहित के बाद अब विराट की बारी.., 'किंग' कोहली के टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का वक्त, BCCI के लिए आगे संकट..
11 मई 2025 का मौसम: हरियाणा, राजस्थान में आंधी-बारिश का दौर, उत्तराखंड में ओला गिरने का अलर्ट