Mumbai , 23 सितंबर . पहले टीवी और फिर फिल्मों में अपनी गॉर्जियस अदाओं से सबका दिल जीतने वाली एक्ट्रेस अवनीत कौर एक बार फिर से social media पर छा गई हैं. एक्ट्रेस पहले ही अपने बोल्ड फैशन सेंस से फैंस का दिल जीतती रही हैं. अब एक्ट्रेस ने social media पर चल रहे फनी वॉयस चैलेंज का मजा लिया है. एक्ट्रेस के साथ उनके को-एक्टर शांतनु महेश्वरी भी दिख रहे हैं.
एक्ट्रेस अवनीत कौर ने social media पर एक फनी वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो ‘यू मेक दा फेस, आई मेक दा साउंड’ social media ट्रेंड फॉलो करती दिख रही हैं.
एक्ट्रेस फनी चेहरा बनाकर कहती हैं, ‘यू मेक दा फेस’. फिर शांतनु कहते हैं, ‘आई मेक दा साउंड’. जिसके बाद दोनों की ही हंसी निकल जाती है. दोनों का यह वीडियो काफी फनी है.
विदेशों में हॉलीवुड स्टार्स इस ट्रेंड को फॉलो कर रहे हैं और social media के जरिए वीडियो शेयर किए हैं.
फैंस भी दोनों स्टार्स के ट्रेंड को पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘बहुत मजेदार है, देखकर मजा ही आ गया.’
एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘लास्ट में आप दोनों की हंसी लाजवाब है.’
बात लुक की करें तो एक्ट्रेस ने ऑफ व्हाइट लॉन्ग ड्रेस पहनी है और बालों का सुंदर बन बना रखा है. एक्ट्रेस शांतनु के साथ मस्ती करने का एक मौका नहीं छोड़ रही हैं. जबकि, शांतनु ने शॉर्ट स्टाइलिश कुर्ता और पजामा पहना है, जो उन्हें इंडो-वेस्टर्न लुक दे रहा है. एक्टर भी ट्रेंड को अच्छे से फॉलो कर रहे हैं.
बता दें कि अवनीत कौर और शांतनु महेश्वरी की फिल्म ‘लव इन वियतनाम’ 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और फिल्म को आईएमडी पर 9 रेटिंग मिली है. फिल्म एक लव स्टोरी है, जो पंजाब से शुरू होकर वियतनाम तक पहुंच जाती है.
फिल्म में अवनीत और शांतनु के अलावा खा नगन और फरीदा जलाल भी लीड रोल में हैं, जो पूरी फिल्म को लव ट्रायंगल में बदल देती हैं.
–
पूजा/एबीएम
You may also like
कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! ड्रेस भत्ते में हुआ ये बदलाव, जानें पूरी डिटेल
ट्रेन में फंसाई दुल्हन, 1 लाख में` किया सौदा और… बनारस में दूल्हे के साथ मिलकर अल्ताफ कर गया कांड
Free Scooty Yojana 2025: क्या आप भी पा सकते हैं मुफ्त स्कूटी? अभी चेक करें अपनी पात्रता!
Swift, Baleno से लेकर Ertiga, Fronx तक, गाडियों की डिमांड को पूरा करने के लिए कंपनी ने बढ़ाया प्रोडक्शन
संडे ऑन साइकिल : विश्व शिक्षक दिवस पर खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने दिया फिटनेस का संदेश