Lucknow, 16 अक्टूबर . Samajwadi Party (सपा) के प्रवक्ता आजम खान ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने मन बना लिया है कि अगली Government महागठबंधन की होगी. खान ने एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 20 वर्षों में डबल इंजन Government ने बिहार में सिर्फ लूट मचाई है. इस बार जनता उनके बहकावे में नहीं आएगी.
से बातचीत के दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ के बिहार दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में नफरत की राजनीति नहीं चलेगी. योगी आदित्यनाथ के किसी भी बयान से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. उन्हें खाली हाथ लौटना होगा. बिहार की जनता समझदार है और बुलडोजर की राजनीति को स्वीकार नहीं करेगी.
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता नीतीश कुमार और Narendra Modi पर भरोसा नहीं करेगी. वहां 20 साल से लूट चल रही है. अगली Government महागठबंधन की बनेगी.
दुर्गापुर गैंगरेप मामले में पश्चिम बंगाल के Governor द्वारा President और गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेजने पर उन्होंने कहा कि बंगाल में विपक्ष की Government होने के कारण वहां के Governor अचानक सक्रिय हो जाते हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश में, जहां हाल ही में Lucknow जैसे शहर में गैंगरेप की घटना हुई, वहां की Governor आनंदीबेन पटेल, जो स्वयं एक महिला हैं, कोई सक्रियता नहीं दिखातीं. भाजपा और उनके Governorों की यह दोहरी नीति है. बंगाल का गैंगरेप उन्हें दिखता है, लेकिन उत्तर प्रदेश, बिहार या अन्य भाजपा शासित राज्यों में ऐसी घटनाएं उन्हें नजर नहीं आतीं.
उन्होंने एसआईआर का जिक्र करते हुए कहा कि हम एसआईआर का विरोध नहीं कर रहे. हम चाहते हैं कि यह प्रक्रिया निष्पक्ष और ईमानदार हो. बिहार में पलायन एक बड़ा मुद्दा है. जो लोग नौकरी के लिए बाहर गए हैं, उनके नाम मतदाता सूची से नहीं हटाए जाने चाहिए. एसआईआर में पारदर्शिता होनी चाहिए, और बिहार के सभी पात्र मतदाताओं को सूची में शामिल किया जाना चाहिए. उन्होंने चुनाव आयोग पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग भाजपा के साथ मिलकर काम कर रहा है. यह भाजपा के कार्यालय से संचालित हो रहा है.
अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप के ‘India रूस से तेल नहीं खरीदेगा’ बयान पर कहा कि यह India के लिए अफसोस की बात है कि हमारे फैसले अमेरिका से तय हो रहे हैं. ट्रंप सीजफायर की घोषणा करते हैं, जो India की विदेश नीति की विफलता को दर्शाता है.
–
डीकेएम/डीएससी
You may also like
विश्व आघात दिवस : न हो नुकसान, पहले ही समझ लें क्यों मनाया जाता है यह दिवस
गंगा-जमुनी तहजीब: वाराणसी में मुस्लिम महिलाओं ने देव दीपावली के लिए गाय के गोबर से दीपक बनाए
जुबीन गर्ग मौत मामले में नवंबर तक चार्जशीट दाखिल करेगी एसआईटी : सीएम हिमंत बिस्वा सरमा
Bihar Election 2025: महागठबंधन में वीआईपी को 15 और CPI-ML को 20 सीटें मिलना तय
चुनाव आयोग ने 8 सीटों पर उपचुनावों के लिए ईवीएम और वीवीपैट का पहला रेंडमाइजेशन पूरा किया