चंडीगढ़, 16 . हरियाणा के Chief Minister नायब सिंह सैनी ने अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई करने की चेतावनी दी. Saturday को चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए Chief Minister सैनी ने अपराधियों को चेताया और कहा कि किसी के पास कानून व्यवस्था को खराब करने का अधिकार नहीं है.
भिवानी में एक महिला टीचर की हत्या के मामले पर Chief Minister नायब सिंह सैनी ने जवाब दिया कि राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर कोई समझौता नहीं है. लोगों को सुरक्षित माहौल देना सरकार का दायित्व है. उन्होंने कहा कि किसी के पास कानून व्यवस्था को खराब करने का अधिकार नहीं है. इसलिए सभी लोग आराम से रहें.
Chief Minister ने आगे कहा कि कोई कितना भी बड़ा व्यक्ति हो, अगर कानून के खिलाफ काम करेगा तो वह बचेगा नहीं. यह सरकार का स्पष्ट संदेश है. सीएम सैनी ने जन्माष्टमी पर्व पर कहा कि श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव है. वह एक गरीब व्यक्ति को उठाकर अपनी छाती से लगाते थे. पीएम नरेंद्र मोदी भी गरीब व्यक्ति को उठाकर छाती से लगा रहे हैं.
उन्होंने नशे के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की बात कही. नायब सिंह सैनी ने हरियाणा की जनता को भरोसा देते हुए कहा कि आप अपने आसपास नशे में संलिप्त लोगों और नशा बेचने वालों की शिकायत करें, इस पर कड़ी कार्रवाई होगी.
इस दौरान, नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पार्टी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने देश को कमजोर करने का काम किया है. देश उस गति से नहीं बढ़ पाया, जो सपना हमारे क्रांतिकारी वीरों का था. 15 अगस्त को 79वां जन्मदिन मनाया गया. हमने उन शहीदों को याद किया, जिनके कारण हम आजाद भारत में बैठे हैं. कांग्रेस ने कभी उनके सम्मान के अनुरूप काम नहीं किया.”
‘आयुष्मान योजना’ को लेकर Chief Minister ने कहा कि बातचीत चल रही है, लेकिन हम जल्दी ही जिला स्तर पर ऐसे अस्पताल बनाएंगे, जिनमें सबसे अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी. जैसी सेवाएं अच्छे प्राइवेट अस्पतालों में मिलती हैं, वैसी सेवाएं मिलेंगी, ताकि लोगों को कहीं और न जाना पड़े. जल्द ही पहले 10 अस्पताल खोलने जा रहे हैं.
–
डीसीएच/एएस
You may also like
अराजकता पैदा होगी... राष्ट्रपति और राज्यपालों के लिए समयसीमा तय करने पर केंद्र ने कही ये बात
इस्लाम छोड़ अपनाया सनातन धर्म, भगवान कृष्ण से प्रभावित था 'अनीश', जन्माष्टमी के मौके पर बन गया 'कृष्णा'
Krishna Janmashtami 2025 : जन्मे हैं कृष्ण कन्हाई, गोकुल में बाजे बधाई, भगवान श्रीकृष्ण का जन्म और लीलाओं का ऐसा हुआ आरंभ
अमेरिका का नया दांव... यूक्रेन को NATO स्टाइल सिक्योरिटी गारंटी का प्रस्ताव, पुतिन का ग्रीन सिग्नल, जानें क्या है इसका मतलब
दिल्ली-NCR को पीएम मोदी कल देंगे बड़ी सौगात, 11 हजार करोड़ की दो सड़क परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण