चेन्नई, 2 सितंबर . नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 60 करोड़ रुपए कीमत की 5.618 किलोग्राम कोकीन जब्त कर बड़ी सफलता हासिल की है. यह कार्रवाई Prime Minister Narendra Modi के ‘नशा मुक्त भारत’ दृष्टिकोण और केंद्रीय गृह मंत्री के निर्देशों के तहत की गई.
1 सितंबर, 2025 को एनसीबी चेन्नई और एयर इंटेलिजेंस यूनिट, चेन्नई कस्टम्स ने संयुक्त अभियान चलाकर इथियोपियन एयरलाइंस की उड़ान से अदीस अबाबा से चेन्नई आए दो भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया. इनमें एक उत्तराखंड के बागेश्वर का 25 वर्षीय बीए स्नातक और दूसरा Himachal Pradesh के चंबा का 26 वर्षीय आईटीआई पास है.
जब्त की गई कोकीन उच्च गुणवत्ता की है, जिसकी कीमत खुदरा बाजार में 8,000 से 12,000 रुपये प्रति ग्राम है. जांच में पता चला कि ये व्यक्ति पिछले कुछ वर्षों से अदीस अबाबा से भारत के विभिन्न एयरपोर्ट तक कोकीन तस्करी में शामिल थे. यह एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का हिस्सा है, जिसका संचालन दिल्ली से एक नाइजीरियाई नागरिक करता है. एनसीबी ने इस नाइजीरियाई नागरिक को दिल्ली से हिरासत में लिया, जो 2023 से मेडिकल वीजा पर भारत में था, लेकिन 2024 में वीजा समाप्त होने के बाद भी रह रहा था. इसके अलावा, चंबा के एक 26 वर्षीय स्नातक को भी Mumbai से हिरासत में लिया गया.
प्रारंभिक जांच से पता चला कि नाइजीरियाई नागरिक चेन्नई के ग्लेनीगल्स हेल्थसिटी में इलाज के लिए आया था, लेकिन ड्रग तस्करी में शामिल हो गया. वह दिल्ली से कोकीन वितरण नेटवर्क चला रहा था. एनसीबी अब सिंडिकेट के अन्य सदस्यों की पहचान, वित्तीय लेन-देन और तस्करी के रास्तों की जांच कर रही है. एनसीबी ने अवैध ड्रग तस्करी में विदेशी नागरिकों, खासकर अफ्रीकी मूल के लोगों की संलिप्तता पर चिंता जताई और वीजा अवधि से अधिक समय तक रहने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए राज्यों के साथ डेटा साझा किया है.
यह जब्ती ‘नशा मुक्त भारत’ के लक्ष्य को मजबूत करती है. एनसीबी ने नागरिकों से मादक पदार्थों की तस्करी की गोपनीय जानकारी टोल-फ्री नंबर 1933 पर साझा करने की अपील की, जिसमें सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी.
–
एससीएच/डीएससी
You may also like
AAP MLA Harmeet Singh Pathanmajra Released Video : पुलिस हिरासत से भागे पंजाब के आप विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा को सता रहा एनकाउंटर का डर, वीडियो जारी कर दी सफाई
गजब! ब्राजील के जंगलों में मिला मूंछों वाला सांप, हरा रंग..लंबाई महज 34 इंच, वैज्ञानिक भी हैरान
मणिपुरः हथियार-गोला बारूद के बाद करोड़ों रुपए की ड्रग्स बरामद, सीमापार से हो रहा है ऑपरेट
मोतिहारी में भीषण सड़क हादसा, बस पलटने से कई यात्री घायल
झारखंड हाईकोर्ट से जमानत के बाद भारत से फरार हुआ नाइजीरिया का साइबर क्रिमिनल, सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता