वाराणसी, 21 सितंबर . देश में 22 सितंबर से GST स्लैब में हुए सुधार की नई दरें लागू होंगी. इससे पहले पीएम मोदी ने Sunday को देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए संबोधित किया. उन्होंने देशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए इन सुधारों को बचत उत्सव करार दिया और स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की अपील की. पीएम मोदी के संबोधन से उत्तर प्रदेश के वाराणसी, शाहजहांपुर और अमेठी में लोगों में उत्साह देखा गया.
वाराणसी में लोगों ने मिठाइयां बांटकर खुशी जाहिर की, जबकि अन्य शहरों में व्यापारियों और आम नागरिकों ने इस कदम को राहतकारी बताया.
वाराणसी के स्थानीय निवासी राम गोपाल सिंह एक व्यापारी हैं. उन्होंने कहा कि मैं Prime Minister मोदी को धन्यवाद देता हूं. GST स्लैब में कमी देश के लिए गर्व की बात है. इससे रोजमर्रा की चीजों पर टैक्स बचेगा और सभी को लाभ होगा. हम निश्चित रूप से बचत उत्सव मनाएंगे.
अमित सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के GST सुधारों से हर परिवार को बचत होगी. पहले इनकम टैक्स में छूट दी, अब GST में कमी की. यह आम लोगों के लिए बहुत बड़ी राहत है.
दिनेश ने रियल एस्टेट सेक्टर पर GST सुधार के प्रभाव का जिक्र करते हुए कहा कि यह सुधार रियल एस्टेट के लिए भी राहतकारी है. 25 से 30 हजार रुपए मासिक कमाने वाले लोग अब घर खरीदने के बारे में सोच सकते हैं. आम नागरिकों को इससे बड़ी राहत मिली है.
शरद, जो एक किसान का बेटा है, ने उत्साह जताते हुए कहा कि यह हमारे लिए महाबचत उत्सव है. मैं महीने में 40 हजार रुपये कमाता हूं, और इस सुधार से मुझे सबसे ज्यादा लाभ होगा. मैं पीएम मोदी का आभार व्यक्त करता हूं. सोनी ने कहा कि सर्विस क्लास के लोगों के लिए यह बहुत फायदेमंद है. हमें भी बचत होगी.
शाहजहांपुर और अमेठी में भी हर्षोल्लास देखने को मिला.
शाहजहांपुर के एक स्थानीय निवासी ने कहा कि Prime Minister मोदी ने सबके फायदे की बात की. लगभग हर चीज पर GST कम कर दिया गया है, जिससे व्यापारी बहुत उत्साहित हैं और हम भी खुश हैं. अमेठी में व्यापार मंडल से जुड़े अखिलेश कुमार शुक्ला ने कहा कि हम Prime Minister मोदी के बहुत आभारी हैं. GST सुधारों से व्यापार को और बढ़ावा मिलेगा.
–
डीकेएम/डीकेपी
You may also like
हरियाणा : मां भीमेश्वरी देवी मंदिर में शारदीय नवरात्रि की धूम, लाखों श्रद्धालु पहुंचे
job news 2025: इस जॉब के लिए आवेदन करने का आज हैं आपके पास अंतिम दिन, नहीं चूके मौका
गोली लगी तो बदमाश…',` दिशा पाटनी केस का जिक्र कर बोले योगी- कानून तोड़ा तो यूपी में यही होगा अंजाम
दहेज नहीं मिला तो पति ने किया ऐसा कारनामा, पत्नी को कर दिया मृत घोषित… दर-दर भटक रही पीड़िता
क्या GST Rate Cut से कम हो जाएंगे सोने का भाव? जानें जीएसटी रिफार्म का क्या होगा असर?