Bhopal ,19 सितंबर . Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के जेन-जी वाले social media पोस्ट पर भाजपा नेता रामेश्वर शर्मा ने कड़ा प्रहार किया है. नेता प्रतिपक्ष के पोस्ट को भाजपा नेता ने सत्ता की भूख में अराजकता फैलाने की कोशिश करार दिया है.
बता दें कि राहुल गांधी ने Thursday को एक्स पोस्ट में जेन-जी यानी युवा पीढ़ी को लेकर एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि देश के युवा, देश के छात्र, और देश की जेन-जी संविधान को बचाएंगे, लोकतंत्र की रक्षा करेंगे, और वोट चोरी को रोकेंगे. मैं उनके साथ हमेशा खड़ा हूं. जय हिंद.
Bhopal में से बातचीत करते हुए इस मुद्दे पर भाजपा नेता रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के नेता और सोनिया गांधी मिलकर राहुल गांधी को समझाएं.
राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए भाजपा नेता ने कहा कि वे सत्ता की लालसा में किस हद तक जा सकते हैं, इस पोस्ट से नजर आता है.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कभी आतंकवाद की भाषा बोलते हैं, कभी कम्युनिस्ट की, कभी मार्क्सवाद की. यह शहीदों के सपनों के देश को जलाना चाहते हैं. सत्ता की लालसा में यह शांति से चलने वाले देश में अलगाववाद और आग लगाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अपने पोस्ट के लिए शर्म आनी चाहिए. उन्हें अपने पूर्वजों को याद करना चाहिए.
भाजपा नेता ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी से राहुल को नियंत्रित करने की अपील करते हुए कहा कि सोनिया गांधी को अपने पुत्र को संभालना चाहिए. उन्हें हिंदुस्तान के बारे में नेता प्रतिपक्ष को बताना चाहिए. उन्हें अपने पूर्वजों से प्रेरणा लेनी चाहिए. लेकिन, राहुल गांधी तो महात्मा गांधी के सपनों में आग लगाना चाहते हैं. वे लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं, न्याय व्यवस्था पर सवाल खड़ा करना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि क्या नेहरू और इंदिरा गांधी ने इसी लोकतंत्र की उम्मीद की थी कि लोग मारेंगे, काटेंगे और सत्ता हासिल करेंगे?
न्यायपालिका से अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की गतिविधियों पर नजर रखी जाए और उन्हें नोटिस जारी कर पूछा जाए कि उनकी इस मानसिकता के पीछे कौन सा देश खड़ा है, क्योंकि जिस तरह की मानसिकता राहुल गांधी की है, वह देश के लिए ठीक नहीं है.
–
डीकेएम/जीकेटी
You may also like
Novak Djokovic ने अपने नाम दर्ज करवा लिया है ये विश्व रिकॉर्ड, पहली बार हुआ ऐसा
शादी की रात क्या हुआ? शादी के कुछ ही घंटों बाद 75 साल के एक बुजुर्ग की मौत के मामले में एक बड़ा खुलासा
करूर भगदड़ के बाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, राज्य और राष्ट्रीय हाईवे पर रैलियों और रोड शो पर तत्काल लगाई रोक
महिला विश्व कप : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत का खाता खोलने को बेताब श्रीलंकाई टीम
ये है देश का सबसे दुर्लभ धरोहर संग्रहालय, यहां दिखती है प्राचीन भारत की झलक