New Delhi, 11 जुलाई . आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने भारी जलभराव को लेकर Friday को कहा कि लोगों को उम्मीद थी कि 27 साल बाद मौका मिलने पर भाजपा सरकार अच्छा काम करेगी, लेकिन वह पूरी तरह से नकारा साबित हुई है.
‘आप’ नेता ने कहा कि दिल्ली की जनता ने बड़ी उम्मीदों के साथ बीजेपी को सत्ता सौंपी थी, लेकिन पांच महीने में ही उसे अपने फैसले पर पछतावा हो रहा है. कुछ देर की बारिश में सड़कों से लेकर गलियों तक भारी जलभराव, साफ पानी की किल्लत और बिजली कटौती ने दिल्लीवालों को सोचने के लिए मजबूर कर दिया है कि उनका फैसला गलत था. अब तो सोसायटी के वाट्सएप ग्रुप और ड्राइंग रूम तक में बीजेपी सरकार की विफलता की चर्चा हो रही है.
सौरभ भारद्वाज ने सड़कों पर जलभराव के मुद्दे पर कहा कि आज दिल्ली के व्हाट्सएप ग्रुप, ड्राइंग रूम्स और साउथ दिल्ली के क्लब में मध्यम वर्ग के लोगों के बीच एक ही चर्चा चल रही है, वे मान रहे हैं कि भाजपा को दिल्ली में लाना एक बड़ी गलती थी. लोग भूल गए कि भाजपा पिछले 12-14 साल से हरियाणा में सरकार चला रही है और हर बार गुड़गांव म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में जीतती है, उसके बावजूद वहां करोड़ों के फ्लैट में रहने वालों की करोड़ों रुपए की गाड़ियां पानी में डूब रही हैं. यह हर साल होता है.
दिल्ली के पूर्व मंत्री ने कहा कि यह सब जानते हुए भी दिल्ली के लोगों ने यह सोचकर भाजपा को मौका दिया कि केंद्र सरकार कुछ कर देगी. लेकिन पहले ही मानसून में भाजपा के “चारों इंजन” की पोल खुल गई. अगर आज “आप” के पास एमसीडी होती, तो Chief Minister , मंत्री, एलजी और ये तमाम भाजपा के लोग सारा दोष “आप” पर डाल देते कि वह गड़बड़ कर रही है. लेकिन आज दिल्ली वालों को दिख रहा है कि चाहे एनडीएमसी, डीडीए, एमसीडी या पीडब्ल्यूडी की रोड हो, “चारों इंजन” इन्हीं के पास हैं, हर रोड पर पानी भरा हुआ है, जो दिल्ली के लिए बहुत बड़ा दुर्भाग्य है.
–
पीकेटी/एकेजे
The post दिल्ली में 27 साल बाद मिले मौके के बावजूद नकारा निकली बीजेपी सरकार : सौरभ भारद्वाज first appeared on indias news.
You may also like
ओ तेरी! हिंदुओं को ज़हरीली दवाओं से बीमार करने और नपुसंक बनाने की साजिश, विशेष समुदाय के व्यक्ति ने किया खुलासा! देखें वीडियो '
आधी रात OYO में मचा बवाल! लड़की ने किया ऐसा काम कि लड़के के होश उड़े, वीडियो देखकर आप भी दंग रह जाएंगे '
जेल से बाहर आते ही सीधे जंगल बुलाया अपनी गर्लफ्रेंड को, फिर जो हुआ उसने इस लव स्टोरी को बना दिया बिल्कुल अलग '
होटल में मिलने आई थी बॉयफ्रेंड से, कमरे में पहुंचते ही किया गर्लफ्रेंड ने किया ऐसा काम, जो किसी ने सोचा भी न होगा '
बाजार की दवा नहीं, ये देसी रोटी है हर मर्ज़ की अचूक औषधि – बवासीर, रूसी, जुकाम और पौरुष शक्ति का समाधान '