चेन्नई, 15 सितंबर . दक्षिण भारतीय सिनेमा के Actor विशाल अपनी 35वीं फिल्म ‘मगुडम’ पर काम कर रहे हैं. इसका निर्देशन रवि अरासु कर रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग का तीसरा शेड्यूल ऊटी में शुरू हो चुका है.
इसकी जानकारी फिल्म के डायरेक्टर ने social media के जरिए दी. इसके साथ ही उन्होंने विशाल और अपनी एक तस्वीर भी साझा की है.
निर्देशक रवि अरासु ने अपने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मगुडम का तीसरा शेड्यूल आज ऊटी में शुरू हो गया. भव्य दावत तैयार हो रही है. मैं और विशाल सर आप सभी की सेवा के लिए तत्पर हैं. ‘कोंडट्टम’ (एक व्यंजन) के लिए तैयार हो जाइए.”
Actor के करीबी सूत्रों का कहना है कि यह शेड्यूल कम से कम एक सप्ताह तक चलेगा और विशाल के अगले सप्ताह तक चेन्नई लौटने की उम्मीद है. यह पहली बार है जब विशाल निर्देशक रवि अरासु के साथ काम कर रहे हैं.
इस फिल्म में उनके साथ दुशारा विजयन, योगी बाबू और अंजलि जैसे सितारे भी हैं. फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग के दौरान मेकर्स ने बताया था कि इसमें Actress अंजलि भी हैं. बता दें कि विशाल ने इसी साल 1 अगस्त से चेन्नई में अपनी इस 35वीं फिल्म की शूटिंग शुरू की थी.
प्रोडक्शन हाउस सुपर गुड फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्माता आर बी चौधरी हैं. इसी साल जुलाई में एक भव्य पूजा समारोह में इसका मुहूर्त शॉर्ट रखा गया था. यह सुपर गुड फिल्म्स की 99वीं फिल्म है, जिसने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं.
एक्टर विशाल की बात करें तो उन्होंने कुछ दिनों पहले ही Actress साई धनशिका से सगाई की थी. एक्टर ने ये social media पर तस्वीरें साझा करते हुए खुशखबरी लोगों को दी थी. इस साल मई में ही दोनों ने अपने रिश्ते का खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि वे जल्द ही शादी करने वाले हैं. विशाल, धनशिका से 12 साल बड़े हैं.
जब से इस बात का पता चला था कि दोनों रिलेशनशिप में हैं, तभी से ही उनके फैंस दोनों की शादी का इंतजार कर रहे थे.
–
जेपी/एएस
You may also like
बारिश के पानी ने छीनी 200 एकड़ से अधिक फसलों की मुस्कान, निकासी की स्थायी व्यवस्था की किसान कर रहे मांग
एक नवम्बर से खुलेगा बस्तर का कोटमसर गुफा
RTE Admissions 2025: आरटीई के तहत यहां शुरू हो रहे हैं प्राइवेट स्कूलों में फ्री एडमिशन, देखें जरूरी डेट्स
पत्नी ने पति के प्राइवेट पार्ट को दांतों से काटा, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान!
टियर 2 और टियर 3 शहर कर रहे हायरिंग में तेजी का नेतृत्व, मेट्रो मार्केट से निकले आगे : रिपोर्ट