नई दिल्ली. अगर आप सस्ती, भरोसेमंद और ज्यादा माइलेज देने वाली कार खरीदने का सोच रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. 22 सितंबर 2025 से लागू होने वाले GST 2.0 रिफॉर्म का सीधा फायदा देश की सबसे पॉपुलर छोटी कार मारुति ऑल्टो K10 (Maruti Alto K10) पर मिलने जा रहा है.
नए टैक्स रेट्स के बाद ऑल्टो K10 की कीमतों में औसतन 8.5% तक की कमी देखने को मिलेगी. कुछ वैरिएंट्स में यह गिरावट 52,000 रुपये तक की हो सकती है.
ऑल्टो K10 GST कटौती के बाद संभावित नई कीमतें 1.0L पेट्रोल-मैनुअल-
STD (O): पुरानी कीमत ₹4,23,000 → नई कीमत ₹3,87,000 (कमी ₹36,000)
-
LXI (O): पुरानी कीमत ₹4,99,500 → नई कीमत ₹4,57,000 (कमी ₹42,500)
-
VXI (O): पुरानी कीमत ₹5,30,500 → नई कीमत ₹4,85,300 (कमी ₹45,200)
-
VXI Plus (O): पुरानी कीमत ₹5,59,500 → नई कीमत ₹5,11,800 (कमी ₹47,700)
-
VXI (O): पुरानी कीमत ₹5,80,500 → नई कीमत ₹5,31,000 (कमी ₹49,500)
-
VXI Plus (O): पुरानी कीमत ₹6,09,499 → नई कीमत ₹5,57,600 (कमी ₹51,899)
-
LXI (O): पुरानी कीमत ₹5,91,500 → नई कीमत ₹5,41,100 (कमी ₹50,400)
-
VXI (O): पुरानी कीमत ₹6,11,500 → नई कीमत ₹5,59,400 (कमी ₹52,100)
-
सबसे ज्यादा बचत CNG वर्जन (VXI (O)) पर होगी.
-
पेट्रोल वैरिएंट्स में भी 35,000 से 44,000 रुपये तक की बचत मिलेगी.
-
टाइट बजट वालों के लिए अब STD और LXI वैरिएंट और भी किफायती साबित होंगे.
GST 2.0 के तहत 1200cc से कम इंजन और 4 मीटर से कम लंबाई वाली कारों पर टैक्स दर 28% से घटाकर 18% कर दी गई है. चूंकि ऑल्टो K10 इसी श्रेणी में आती है, इसलिए इसके दामों में सीधी कमी होगी.
खरीदने का सही समयत्योहारी सीजन से ठीक पहले कीमतों में आई यह गिरावट मारुति ऑल्टो K10 की बिक्री को और बढ़ावा देगी. पहले से ही यह भारत की बेस्ट-सेलिंग एंट्री-लेवल हैचबैक है और अब और भी किफायती होने से नए खरीदारों को आकर्षित करेगी.
You may also like
नेपाल का 'जेन ज़ी' आंदोलन हिंसक हुआ, प्रदर्शनों में कम से कम 19 लोगों की मौत
Ashwini Vaishnaw's On Tik Tok Ban : टिक टॉक पर बैन को क्या हटाने जा रही है सरकार? केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दे दिया जवाब
अपनी जन्म तारीख` से जानें आपके इष्ट देवता कौन हैं जिनकी पूजा से दूर होंगे सभी दुख
सत शर्मा ने बंगाली निवासियों से मुलाकात की सांस्कृतिक एकता और सामूहिक प्रगति पर ज़ोर दिया
पवन शर्मा ने डोडा विधायक को फटकार लगाई, अपमानजनक टिप्पणी पर सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगने की मांग की