उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पुलिस ने गुरुवार देर रात एक बड़ी सफलता हासिल की। झिंझाना क्षेत्र के वेदखेड़ी मार्ग पर हुई मुठभेड़ में संजीव जीवा गैंग से जुड़ा कुख्यात अपराधी फैसल पुलिस की गोली से मारा गया। उस पर हत्या, लूट और रंगदारी जैसे कई संगीन मुकदमे दर्ज थे और उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।
लूटपाट के दौरान हुई मुठभेड़
गुरुवार की रात करीब आठ बजे झिंझाना थाना क्षेत्र के वेदखेड़ी मार्ग पर कुछ बदमाश लूटपाट कर रहे थे। उन्होंने स्थानीय निवासी जीतराम से नकदी, मोबाइल और मोटरसाइकिल छीन ली। सूचना मिलते ही पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया।
एनकाउंटर में गिरा एक लाख का इनामी
फायरिंग के दौरान एक बदमाश गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मारे गए बदमाश की पहचान मुजफ्फरनगर के खालापार निवासी फैसल के रूप में हुई, जो संजीव जीवा गैंग का सक्रिय शार्प शूटर था। वह लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था और उसके ऊपर कई जिलों में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे।
सिपाही घायल, साथी फरार
मुठभेड़ में एसओजी के सिपाही दीपक निर्वाण को भी गोली लगी, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, फैसल का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग निकला। उसकी तलाश में पुलिस ने रातभर सर्च ऑपरेशन चलाया।
हथियारों का जखीरा बरामद
पुलिस ने मौके से दो बाइक, दो पिस्टल, कई जिंदा कारतूस और खोखे बरामद किए हैं। झिंझाना थाना प्रभारी ने बताया कि फरार बदमाश की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
पुलिस प्रशासन ने संभाली मोर्चा
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और घायल सिपाही से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। एसपी ने बताया कि मारा गया बदमाश बेहद शातिर अपराधी था और उसके खिलाफ हत्या, लूट व डकैती के कई मुकदमे दर्ज हैं।
You may also like

दसवीं फेल ऑटो ड्राइवर की किस्मत ने ऐसी पलटी मारी कि` पहुँच गया स्विट्जरलैंड लेकिन वहां जाकर सामने आई ऐसी सच्चाई जिसने कर दिया सबको हैरान

पन्नाः दो लोगों की किस्मत चमकी, मिले बेशकीमती हीरे

उज्जैन में मुहूर्त सौदे में डालर चना बिका 13013 रुपये प्रति क्विंटल

शौच करने निकले युवक पर बाघ ने किया हमला पालतू कुत्ते` ने इस तरह से बचाई मालिक की जान

बुरी नजर से परेशान है घर? जानिए इसके 5 साफ़ संकेत` और तुरन्त असरदार समाधान. Nazar Dosh Upay




