बिहार के गोपालगंज और कटिहार जिलों में मुहर्रम के जुलूस के दौरान ऐसा माहौल बन गया जिसे देखकर आम लोग सहम उठे। माहौल में अचानक तनाव भर गया और दोनों जिलों में दो अलग-अलग घटनाओं में झड़पें हो गईं। यह जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों ने दी है।
गोपालगंज के मांझा इलाके में धार्मिक जुलूस के दौरान जब कुछ लोग करतब दिखा रहे थे, तभी दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जो धीरे-धीरे झड़प में बदल गई। घटना के समय इलाक़े में माहौल सामान्य था लेकिन अचानक उपजे तनाव ने सभी को चौंका दिया। झड़प में एक व्यक्ति को हल्की चोटें आईं, जिसे तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
गोपालगंज के जिलाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने जानकारी दी, ‘जुलूस में दो गुटों के बीच करतब को लेकर बहस हुई, जो हाथापाई तक पहुंच गई। एक व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं और उसका इलाज जारी है।’
इसी बीच, कटिहार जिले के नए टोला इलाके में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला। महावीर मंदिर के पास जब मुहर्रम का जुलूस निकला तो अचानक दो समुदायों के बीच टकराव हो गया। चश्मदीदों ने बताया कि एक पल में शांत माहौल बुरी तरह बिगड़ गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया, जिससे कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और कुछ दुकानों के शटर टूट गए।
स्थिति को संभालने में पुलिस को भी भारी मशक्कत करनी पड़ी। बताया गया कि हिंसा इस हद तक पहुंच गई कि उपद्रवियों ने घरों के दरवाजे और खिड़कियों पर भी पत्थर बरसाए। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने हालात काबू में करने की कोशिश की लेकिन भीड़ की तीव्रता देख कुछ सुरक्षाकर्मियों को जान बचाकर पीछे हटना पड़ा।
कटिहार के जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने बताया, ‘स्थिति को तुरंत नियंत्रित कर लिया गया है। किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। हिंसा में शामिल कुछ लोगों की पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’
हालात को देखते हुए गृह विभाग (विशेष शाखा) की ओर से पूरे जिले में इंटरनेट, सोशल मीडिया और मैसेजिंग सेवाओं पर 24 घंटे की रोक लगा दी गई है ताकि किसी तरह की अफवाह फैलने से रोका जा सके।
शांति बनाए रखने की अपील, पुलिस की तैनाती बढ़ाई गई
कटिहार जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें। प्रशासन लगातार लोगों से संवाद बनाकर स्थिति सामान्य रखने की कोशिश कर रहा है। नगर विधायक और पूर्व डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद ने भी लोगों से संयम बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा, ‘प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।’
फिलहाल कटिहार में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है। स्थिति पर नजर रखने के लिए मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि उपद्रवियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जा सके। शांति समिति की बैठकें भी लगातार की जा रही हैं ताकि भविष्य में ऐसे किसी टकराव से बचा जा सके।
You may also like
बर्थडे स्पेशल : महज पांच साल की उम्र में शुरू की एक्टिंग, चुलबुली, खूबसूरत और गंभीर… हर रोल को पर्दे पर बखूबी पेश किया
HC Dismissed Plea Challenging UP Primary Schools Merger : यूपी में प्राइमरी स्कूलों के विलय के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका खारिज, हाईकोर्ट ने योगी सरकार के फैसले का बताया सही
पटरी से उतर चुके हैं एलन मस्क, अमेरिका पार्टी के ऐलान के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कसा तंज
पारंपरिक परिधानों में विधि-विधान के साथ हरेला की बुवाई
पर्यटन के रूप में विकसित किया जाएगा झाली माली मंदिर:महाराज