कुशीनगर के हनुमानगंज थाने अंतर्गत जिंदा छपरा गांव में शुक्रवार रात लगभग नौ बजे लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन के पश्चात पंडाल के समीप लगे धार्मिक ध्वज को कुछ व्यक्तियों ने उखाड़कर फेंक दिया। इस घटना के बाद इलाके में विवाद फैल गया और आयोजन समिति से जुड़े युवा कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। हालांकि थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर आश्वासन दिया और धरना समाप्त कराया।
सूत्रों के अनुसार, विवाद के कुछ समय बाद समिति के युवा टेंट का सामान ले जा रहे थे। इसी दौरान जब वे दूसरे गुट के लोगों के घरों के पास पहुंचे, तो उन पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया गया। हमले के दौरान युवक ट्राली वहीं छोड़कर पंडाल की ओर भाग गए और शोर मचाते हुए घटना की जानकारी लोगों तक पहुँचाई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हमले के दौरान वहां मौजूद कुछ युवाओं के साथ भी मारपीट हुई। घटना के बाद सैकड़ों लोग घटनास्थल पर जमा हो गए और कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगाते हुए धरने पर बैठ गए।
थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि धरने पर बैठे लोगों को समझा-बुझाकर तहरीर देने को कहा गया। धरना समाप्त कर दिया गया है और प्राप्त तहरीरों के आधार पर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
You may also like

कुमार विश्वास की वो कविता जिसने उन्हें मालामाल और युवा लड़के-लड़कियों को मदहोश बना दिया, आप भी पढ़िए

Bihar Election 2025: बिहार में मुस्लिम वोट को लेकर क्यों मारामारी? नीतीश ने डेटा के जरिए किया सावधान, जानें

इंदौर में दो ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों से यौन हिंसा का आरोप, बीसीसीआई का आया बयान

ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी से छेड़छाड़ करने वाले की सजा बनेगी नजीर: विश्वास सारंग

कांतारा: चैप्टर 1 (हिंदी) की बॉक्स ऑफिस सफलता जारी





