मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर एक विवादित बयान दिया, जिसके बाद राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस की ओर से इस्तीफे की मांग उठने पर विजय शाह को माफी मांगनी पड़ी। मामले को शांत करने के प्रयास में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने कुछ नेताओं को विजय शाह के निर्देश पर कर्नल सोफिया कुरैशी के घर भेजा। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का संदेश लेकर कई बीजेपी नेता नौगांव, छतरपुर स्थित कर्नल कुरैशी के निवास पर पहुंचे।
वीडी शर्मा के निर्देश के तहत पूर्व विधायक मानवेंद्र सिंह सहित कई बीजेपी नेताओं ने कर्नल सोफिया कुरैशी के परिजनों से भेंट की और उन्हें देश की बेटी बताते हुए सम्मान प्रकट किया।
विवाद गहराने पर पार्टी की सख्ती और माफी
मंत्री विजय शाह के विवादित बयान से बीजेपी आलाकमान बेहद नाखुश नजर आया। विवाद के बढ़ते दबाव के बीच विजय शाह ने न केवल माफी मांगी, बल्कि मंगलवार की शाम को प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा से भी मुलाकात कर अपनी सफाई पेश की।
कांग्रेस का तीखा हमला
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आजतक से बातचीत में विजय शाह के बयान को गैर-जिम्मेदाराना बताया। उन्होंने कहा, "जब पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर सरकार के साथ खड़ा है, ऐसे समय में बीजेपी के एक सीनियर मंत्री नफरत फैलाने वाली भाषा का उपयोग कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ओर सेना को सलाम करते हैं, वहीं उनकी ही पार्टी का मंत्री कहता है कि 'हमने उनकी बहन को भेजा'—आखिर किसकी बहन? आतंकवादियों की बहन? यह बयान आखिर किसके लिए था?"
जीतू पटवारी ने मांग की कि विजय शाह को तुरंत अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए और बीजेपी को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या यह विचार केवल मंत्री का था या पार्टी की भी यही सोच है। साथ ही, उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव से मंत्री के इस्तीफे की मांग भी दोहराई।
You may also like
ट्रंप ने दूसरे कार्यकाल में पहली कूटनीतिक यात्रा के लिए खाड़ी के देशों को ही क्यों चुना?
भारत-पाक सीजफायर को लेकर Dotasra ने पीएम मोदी से मांगे इन सवालों के जवाब, कहा- आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में अमेरिकी दबाव में...
पत्रकारिता में खोज और अन्वेषण मूल्यों का अधिकाधिक समावेश हो—राज्यपाल
रोहित के टेस्ट से संन्यास के बाद इंग्लैंड दौरे के लिए कप्तानी को लेकर तेज हुई दौड़
'भागो-भागो टाइगर आ गया!' रणथंभौर से निकल कर होटल में घुसा बाघ, पर्यटकों में मची अफरा-तफरी