गोंडा। जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सख्त अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। उमरीबेगमगंज थाना क्षेत्र में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने कुख्यात इनामी बदमाश सोनू पासी उर्फ भूरे को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। पुलिस के अनुसार, सोनू पासी पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित था और वह कई आपराधिक वारदातों में वांछित था।
मुठभेड़ की यह कार्रवाई 19 और 20 मई की रात को हुई, जब पुलिस को सूचना मिली कि वांछित आरोपी सलोनी मोहम्मदपुर बंधा इलाके से मोटरसाइकिल पर गुजरने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर दी। खुद को फंसा देख आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें एक गोली उमरीबेगमगंज थाना प्रभारी के बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से सोनू पासी घायल हो गया। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने मौके से बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल, एक पिस्टल, 32 बोर और 315 बोर के कारतूस, और एक देसी तमंचा बरामद किया है।
इस कार्रवाई की जड़ें एक पुरानी वारदात से जुड़ी हैं। 24-25 अप्रैल की रात उमरीबेगमगंज क्षेत्र के निवासी देवीदीन के घर चोरी के दौरान जब एक परिवारजन ने चोरों को पकड़ने की कोशिश की, तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत तीन टीमें बनाई और जांच तेज कर दी। इस दौरान 8-9 मई की रात को तीन अन्य आरोपी – बृजेश उर्फ छोटू पासी, पल्लू पासी और नानमुन्ना लोध – को गिरफ्तार किया गया था, जबकि सोनू पासी तब से फरार चल रहा था।
गोंडा पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत किया जा सके।
You may also like
दिल्ली की AAP नेता रीना गुप्ता बनीं पंजाब पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की चेयरपर्सन, कांग्रेस और बीजेपी एकसाथ हमलावर
सिद्धांत चतुर्वेदी और सारा तेंदुलकर का हुआ ब्रेकअप! एक्टर ने खत्म किया रिश्ता, एक-दूसरे के परिवार से भी मिले थे
बंद करो ये सब... चीन बचा रहा एक-एक पाई, जारी किया फरमान, भारत के लिए क्या मैसेज?
रोहित शर्मा ने फैंटेसी कॉन्टेस्ट विनर को गिफ्ट कर दी अपनी लैम्बोर्गिनी कार, देखें वीडियो
यूरोप में MBBS की फीस बस 5 लाख? ये हैं मेडिकल के लिए 5 सस्ते देश और सस्ती यूनवर्सिटीज