लाइव हिंदी खबर :- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में 250 मिलियन डॉलर की लागत से बनने वाले विशाल बॉलरूम प्रोजेक्ट की शुरुआत कर दी है। इसके तहत ईस्ट विंग के एक हिस्से को तोड़ा जा रहा है, जो परंपरागत रूप से फर्स्ट लेडी के दफ्तर के रूप में इस्तेमाल होता रहा है। हालांकि यह निर्माण कार्य नेशनल कैपिटल प्लानिंग कमीशन से औपचारिक मंजूरी मिलने से पहले ही शुरू कर दिया गया है। इसी को लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है।
व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलीन लीविट ने प्रोजेक्ट का बचाव करते हुए कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि पीपल्स हाउस आने वाली सदियों तक अमेरिकी जनता और उनके राष्ट्रपतियों की सेवा करता रहे। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में ईस्ट विंग की दीवारों और खिड़कियों को तोड़ते निर्माण उपकरण नजर आए। ट्रंप ने कहा कि नया बॉलरूम ऐतिहासिक इमारत की सुंदरता और गरिमा को बनाए रखते हुए बनाया जाएगा और इससे मुख्य भवन को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा। 90000 वर्ग फुट के ग्लास-वॉल बॉलरूम में बड़े राजकीय कार्यक्रम आयोजित होंगे।
ट्रंप ने कहा कि ईस्ट रूम, जिसकी क्षमता करीब 200 लोगों की है, अब काफी छोटा पड़ गया है। लीविट ने बताया कि ईस्ट विंग के दफ्तरों को अस्थायी रूप से दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है और इस हिस्से का आधुनिकीकरण किया जाएगा। ट्रंप ने दावा किया है कि यह प्रोजेक्ट निजी दान और कंपनियों के फंड से पूरा होगा, टैक्सपेयर्स का कोई पैसा नहीं लगेगा। यह बॉलरूम प्रोजेक्ट 1948 में बने ट्रूमैन बालकनी के बाद व्हाइट हाउस में सबसे बड़ा स्ट्रक्चरल बदलाव होगा। योजना है कि यह निर्माण कार्य जनवरी 2029 तक पूरा कर लिया जाएगा।
You may also like

ऑस्ट्रेलिया में UG-PG के लिए मिल रही 28 लाख की स्कॉलरशिप, 4 शर्तें पूरी कर आप भी पाएं

26 अक्टूबर 2025 वृश्चिक राशिफल : बड़े ऑर्डर पर बनेगी बात, व्यापार में होगा मोटा मुनाफा

भगवंत मान के AI अश्लील VIDEO के पीछे केजरीवाल का हाथ! BJP नेता Tajinder Bagga का दावा, बोले- वीडियो तब का है जब वो विदेशी…!..

वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज को भारत रत्न देने की मांग, पीएम मोदी को पत्र लिखकर की अपील!..

26 अक्टूबर 2025 तुला राशिफल : पत्नी के साथ संबंधों में आएगी मधुरता, सेहत का रखें ख्याल





