Next Story
Newszop

लखीमपुर में पुल से टकराई नाव, 20 लोग थे सवार

Send Push

लाइव हिंदी खबर :- उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक बडा हादसा हो गया है, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लखीमपुर खीरी में 20 लोगों से भारी नाव शारदा नदी में अचानक पलट गई। जिस पर सवार होकर ग्रामीण साप्ताहिक बाजार करने के लिए जा रहे थे, तभी नाव अपना कंट्रोल खो देती है और रास्ते में अधूरे पडे एक पुल से टकरा जाती है।

image

अधूरे पुल से टकराने के बाद नाव का अगला हिस्सा टूटकर दो हिस्सों में बट जाता है, जिससे नाव पर सवार लोगों में चीख पुकार की आवाजे आने लगी। आवाज सुनकर आस-पास मौजूद लोग उनकी मदद के मौके पर पहुंचे लोगों ने आनन फानन में रस्सी की कहीं से व्यवस्था कर 20 में से 18 लोगों को बाहर निकालने में सफलता हासिल कर ली। लेकिन इसके बावजूद एक पिता और बेटी उन्हें नहीं मिले, सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।

एसडीआरएफ की टीम 2 किलोमीटर के एरिया में पिता-बेटी की तलाश शुरू कर दी, लेकिन काफी कडी मशक्कत कोशिशों के बाद भी अभी तक उनका कोई पता नहीं चल सका है। नकहा थाना क्षेत्र में नौव्वापुर घाट के पास रविवार की सुबह यह हादसा हो गया था। शारदा नदी में साप्ताहिक बाजार करने के लिए ग्रामीण जा रहे थे। मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि नाव पर मां-पिता और बेटी सवार थे। मां तैर कर किसी तरह बाहर आ गयी जबकि पति और बेटी बाहर ना निकल पाए।

Loving Newspoint? Download the app now