बिहार की राजधानी पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में 15 अगस्त को दो भाई-बहन की संदिग्ध मौत के 6 दिन बाद, उनके परिजनों और स्थानीय लोगों ने गुरुवार को जमकर विरोध-प्रदर्शन किया। लोगों ने अटल पथ की सर्विस लेन पर ट्रैफिक जाम कर दिया। बच्चों के परिजनों का आरोप है कि पुलिस मामले को दबा रही है।
कार में मिली थी बच्चों की लाशभाई-बहन दीपक कुमार (5) और लक्ष्मी कुमारी (7) की लाशें पाटलिपुत्र के इंद्रपुरी इलाके की रोड नंबर-15 पर खड़ी एक कार से मिली थीं।
बच्चों के परिजनों का आरोपबच्चों की मां किरण देवी ने कहा कि उनके बच्चों की हत्या की गई है। उन्होंने कहा, "बच्चों के गले पर दबाने के निशान थे और हाथों पर चोटें थीं। पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। हमे इंसाफ चाहिए।"
टायर जलाकर प्रदर्शनबच्चों को इंसाफ देने की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने शाम के व्यस्त समय में टायर जलाकर सड़क जाम कर दी, हालांकि पुलिस और प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद 45 मिनट में जाम खुलवाया गया।
पुलिस का क्या कहना है?सेंट्रल एसपी सिटी दीक्षा ने कहा, "आज पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के अंतर्गत अटल पथ पर कुछ लोगों द्वारा जाम लगाया गया। उनका कहना था कि कुछ दिन पहले दो बच्चों की हत्या के मामले में उन्हें कुछ लोगों पर संदेह है। वे अपनी शिकायत लेकर सड़क पर आ गए, लेकिन इस बारे में उन्होंने पुलिस को कोई पूर्व सूचना नहीं दी। रोड ब्लॉक को हटा दिया गया और पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से बात की। इस अवैध प्रदर्शन में शामिल सभी लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है।"
पाटलिपुत्र थाना के अतिरिक्त प्रभारी (एसएचओ) विशाल कुमार ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कोई स्पष्ट निष्कर्ष नहीं मिला है। उन्होंने कहा, "डॉक्टरों की राय फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की रिपोर्ट के बाद ही आएगी। पुलिस ने विसरा को सुरक्षित रखकर आगे की जांच के लिए FSL भेजा है।"
पूरा मामला क्या है?#WATCH | Patna, Bihar | Central SP City Diksha says, "Today under PS Pataliputra limits, a jam was caused by some people on Atal Path. They said they suspected some people in the case of the murder of two children a few days ago. They had come to the road with their grievance but… https://t.co/RTDx6FudqC pic.twitter.com/afLt9zSwjP
— ANI (@ANI) August 22, 2025
दोनों बच्चे 15 अगस्त को दोपहर करीब 12:30 बजे एक स्थानीय शिक्षक के यहां ट्यूशन के लिए गए थे। लेकिन ट्यूशन के बाद वे घर वापस नहीं लौटे।
बच्चों की मां के मुताबिक, उसी दिन शिक्षक का फोन आया था, जिसमें पुष्टि की गई थी कि बच्चे ट्यूशन पर पहुंचे थे। लेकिन जब कई घंटों बाद वे घर नहीं लौटे, तो मां ने शिक्षक से संपर्क किया। शिक्षक ने कहा कि बच्चे निकल चुके हैं और पड़ोस में तलाश करने का सुझाव दिया।
काफी तलाश करने के बाद शाम करीब 7 बजे बच्चों को एक कार के अंदर पाया गया। उन्हें लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसएचओ के मुताबिक, “परिजनों ने एफआईआर में किसी भी संदिग्ध का नाम नहीं दिया है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
You may also like
सोलन में भीषण जल संकट पर भाजपा का हल्ला बोल, स्थायी समाधान की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
कांग्रेस का वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा, पर रैली बनी बंद कमरे का ड्रामा : राकेश जम्बाल
500 बकायादार कर दाता दस दिनों में करें भुगतान, नहीं तो होगी कार्रवाई : सुशांत गौरव
भाकपा के राज्य परिषद का आठवां राज्य सम्मेलन 24 से रांची में
एग्री एंड हार्टी, हिमालय एमएसएमई एक्सपो का शुभारंभ