झारखंड के सरायकेला-खरसावां में चांडिल रेलवे स्टेशन (आद्रा मंडल) के करीब सुबह चार बजे एक भीषण रेल दुर्घटना हुई, जिसमें टाटा–पुरुलिया दिशानिर्देश पर जा रही मालगाड़ी पटरी से उतरकर दूसरी विपरीत दिशा में आ रही मालगाड़ी से टकरा गई। टक्कर के बाद दर्जनों बोगियां पटरी से उतर गईं और रेल परिचालन पूरी तरह ठप हो गया।
हादसा पितकी रेलवे गेट और चांडिल स्टेशन के बीच पीले क्रेन नंबर 375/22 के पास हुआ। इस भीषण टक्कर के बाद 20 से अधिक डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे पूरी रेल ट्रैक व्यवस्था प्रभावित हो गई है। फिलहाल जनहानि की कोई खबर नहीं है।
रेल परिचालन पर असर#WATCH | Jharkhand | Two goods trains have derailed in the Chandil area of Saraikela Kharsawa district under the Adra Division of South Eastern Railway. pic.twitter.com/wWbAnmQ3Ew
— ANI (@ANI) August 9, 2025
-
चांडिल–टाटानगर एवं चांडिल–बोकारो रूट पर सभी ट्रेन सेवाएं रद्द, डायवर्ट या शॉर्ट टर्मिनेट की गईं।
प्रमुख प्रभावित ट्रेनें जैसे कि रांची–हावड़ा–रांची वंदे भारत एक्सप्रेस, जालियानवाला बाग एक्सप्रेस, टाटा–बक्सर सुपरफास्ट आदि रद्द या रूट बदली गईं। कुछ को आसनसोल या खड़गपुर से संचालित किया जा रहा है।
-
रेलवे बचाव दल, अधिकारियों और वरिष्ठ रेलकर्मी मामले की जांच में जुटे हुए हैं और 24 घंटे में ट्रैक बहाल करने का अनुमान लगाया गया है।
प्रारंभिक जांच में संकेत संकेत तंत्र में तकनीकी खामी की आशंका जताई जा रही है, हालांकि जांच फिलहाल जारी है। जांच के बाद ही यह पता चल पाएगा कि आखिर यह दुर्घटना कैसे हुई।
स्थानीय लोगों ने क्या बताया#WATCH | Jharkhand | Clearance work underway to restore operations after two goods trains derailed in the Chandil area of Saraikela Kharsawa district under the Adra Division of South Eastern Railway. pic.twitter.com/eMxASDLP6x
— ANI (@ANI) August 9, 2025
आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि सुबह तेज आवाज से जागकर घटनास्थल पर पहुंचे थे, जहां ट्रेनें आपस में टकराती दिखाई दीं। एक व्यक्ति ने कहा, “यहां कोई यात्री ट्रेन होती तो भीषण हादसा हो सकता था"
You may also like
कश्मीर घाटी में पहली बार पहुंची मालगाड़ी, अनंतनाग गुड्स शेड तक सीमेंट से लदी रेक का सफल आगमन
रक्षा सूत्र बंधन परंपरा हमारे संगठनात्मक और सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ़ करती है : राजू पोरवाल
कबीर प्राकट्य स्थली में विहिप के अध्यक्ष आलोक ने टेका मत्था
कोयला परियोजना में 28 और ज़मीनदाताओं को जूनियर कांस्टेबल की नौकरी, अब तक 905 को मिली नियुक्ति
मेडिकल कॉलेज में महिला के साथ दुर्व्यवहार का मामला आया सामने, आरोपित गिरफ्तार