जम्मू : ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान के जम्मू संभल में हमला करने की नाकाम कोशिश की है। जम्मू शहर के आसमान में पहली बार स्थानीय लोगों ने मिसाइल जैसे उपकरण देखे। साथ ही पहली बार दोनों तरफ की कार्रवाई में आसमान में इन्हें तबाह होते भी देखा। स्थानीय लोगों में डर का माहौल है। कई दफ्तर बंद कर दिए गए। वहीं लोगों ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि जम्मू में पहली बार पूरा शहर ब्लैक आउट होते देखा है। सभी लोग अपनी छतों पर पहुंच गए और धमाकों की आवाज के साथ तेज रोशनी को भी देखा।जम्मू शहर में एक नामी संस्थान में वर्किंग पत्रकार प्रवेश कुमारी ने बताया कि रोज की तरह ऑफिस में काम चल रहा था। अचानक 8.30 बजे के आस-पास धमाके जैसी आवाज आने लगी। किसी ने बताया कि आसमान में मिसाइल जैसी चीजें नजर आ रही हैं। ऑफिस के सभी लोग छत पर पहुंचे और तेज लाल रोशनी के साथ मिसाइल या ड्रोन जैसा कुछ देखा। फोन पर भी पाकिस्तान के हमले की जानकारी आने लगी। पाकिस्तान ने पहली बार जम्मू शहर को किया टारगेटउन्होंने बताया कि जम्मू शहर के हार्ट ऑफ सिटी विक्रम चौक पर फौरन पुलिस भी पहुंच गई। सभी दुकानें और ऑफिस बंद कराए जाने लगे। सभी को लाइट बंद करने को कहा गया। प्रवेश कुमारी ने बताया कि हम सभी लोगों को सुरक्षित करने के कदम उठाए गए। उन्होंने कहा कि लंबे समय से जम्मू में ऐसा कुछ होते नहीं देखा था। शायद पहली बार जम्मू शहर को पाकिस्तान ने टारगेट किया है। रात को हुए धमाकेवहीं जम्मू शहर के पॉश क्षेत्र गांधी नगर में रहने वाले युवक मानिक ने बताया कि 8 से 8.30 बजे के बीच अचानक धमाके की आवाज सुनाई पड़ी। छत पर जाकर देखा तो आसमान में कई तरफ से रॉकेट या मिसाइल जैसा कुछ एक दूसरे को क्रॉस कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जम्मू शहर में पहली बार सायरन बजा और पूरी तरह से ब्लैक आउट कर दिया गया। मेरे परिवार में सभी लोग डर गए थे। रिश्तेदारों के फोन आने लगे। साथ ही हम किसी सुरक्षित जगह पर जाने की सोच रहे हैं। पहली बार देखा जम्मू में ऐसा मंजरमानिक की मदर (मां) ने बताया कि इससे पहले 1971 में जब हम लोग छोटे थे, तब पाकिस्तानी हमले का असर जम्मू में देखा था। हालांकि तब अभी की तरह आसमान में धमाके और रॉकेट या मिसाइल नहीं दिखती थी। पहली बार ऐसा मंजर देखकर डर तो लग ही रहा है। उन्होंने कहा, आज शुरू-शुरू में हमें लगा कि शायद किसी शादी में पटाखे फोड़े जा रहे हैं। सायरन से गूंजा अखनूर-आरएसपुरा, बॉर्डर पर टेंशनअखनूर के पत्रकार शिव बैरागी ने शुक्रवार देर शाम को बताया कि पहली बार हमने यहां से आसमान में पाकिस्तान की तरफ से हलचल देखी। आंखों के सामने ही मिसाइल जैसा कुछ आ रहा था और शायद भारत की तरफ से ही आकाश में इन मिसाइलों या ड्रोन को खत्म किया जा रहा है। अखूनर शहर के लोग ये काउंटर अटैक अपनी आंखों से पहली बार देख रहे थे। अखनूर के पूरे क्षेत्र लगातार देर शाम सायरन बजते रहे और लाइट बंद करा दी गईं। शिव ने दावा किया कि मैंने 3 से 4 ड्रोन या मिसाइल आसमान में डिस्ट्रॉय होते देखी हैं। उन्होंने कहा कि अखनूर के लोगों ने शहर तक पहली बार इस तरह की गोलीबारी देखी है। ब्लैक आउट के जरिए कर रहे सुरक्षाआरएसपुरा के पत्रकार सुभाष ने बताया कि देर शाम को लगातार पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी की आवाज आ रही है। साथ ही आसमान की हलचल भी लोग देख रहे है। बॉर्डर के करीब आरएसपुरा में इससे थोड़ा डर का माहौल बढ़ गया है। क्षेत्र को ब्लैक आउट करके सुरक्षा के इंतजाम किए गए। उन्होंने बताया कि जम्मू शहर के आर्मी क्षेत्रों पर हमले के प्रयास की सूचना व वीडियो सामने आए हैं, हालांकि अभी पुष्टि नहीं हुई है। सेना ने ड्रोन गिराएजम्मू के सुंजआ में रहने वाली करिश्मा ने बताया कि वो फिलहाल अनंतनाग में हैं, लेकिन उनका बाकी परिवार जम्मू के सुंजआ में है। परिवार से फोन पर बात होने के बाद उन्होंने बताया कि धमाकों की आवाज सुनाई पड़ रही थी। इसके बाद पता चला कि पाकिस्तान से हमला किया गया है। सेना ने क्षेत्र में संभवत: कुछ ड्रोन मार गिराए है। क्षेत्र में ब्लैक आउट होने के बाद सभी घरों में सुरक्षित रहने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं जम्मू निवासी रती ने फोन पर अपने परिवार का हाल चाल लिया। उन्होंने भी जम्मू के आसमान का डरावना हाल बयां किया।
You may also like
भारतीय महिला पायलट को पकड़े जाने की खबर फर्जी! जानें पूरी सच्चाई
दिल्ली के साकेत कोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव का परिणाम घोषित, राजपाल कसाना अध्यक्ष निर्वाचित
बाड़मेर,जैसलमेर,जोधपुर और बीकानेर में धमाके, एयरपोर्ट बंद,परीक्षाएं और चुनाव स्थगित
मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला ने जम्मू में विस्फोट से प्रभावित आवासीय क्षेत्र का किया दौरा
Jokes: चेला- बाबाजी, दाहिने हाथ में खुजलाहट है.., बाबा- वत्स, लक्ष्मी आने वाली हैं..,चेला- बाबाजी, दाएं पैर में भी खुजलाहट है.., बाबा- वत्स, यात्रा योग बन रहा है.., पढ़ें आगे..