मारुति सुजुकी इंडिया की पकड़ घरेलू यात्री वाहन बाजार में अप्रैल में थोड़ी कम हुई है। कंपनी की हिस्सेदारी भी बीते महीने 40 प्रतिशत से नीचे आ गई। वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा टाटा मोटर्स और हुंडई मोटर को पछाड़ अप्रैल में दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी बन गई। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड, जो पहले दूसरे नंबर पर थी, अब चौथे स्थान पर खिसक गई है। टाटा मोटर्स तीसरे स्थान पर बनी हुई है। वाहन डीलर संघों के महासंघ (FADA) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। अप्रैल में यात्री वाहनों की बिक्री में थोड़ी तेजी आई है।फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अनुसार, अप्रैल 2025 में कुल 3,49,939 यात्री वाहन बिके, जबकि अप्रैल 2024 में 3,44,594 वाहन बिके थे। इस तरह बिक्री में सालाना तौर पर 1.55 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी हुई।
मारुति का मार्केट शेयर घटामारुति सुजुकी इंडिया की सेल्स रिपोर्ट देखें तो अप्रैल 2025 में कंपनी ने 1,38,021 वाहन बेचे। इससे कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 39.44 फीसदी रही। फाडा के आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल अप्रैल महीने में कंपनी ने 1,39,173 वाहन बेचे थे और उस समय कंपनी का मार्केट शेयर 40.39 फीसदी था। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो मारुति सुजुकी की बाजार हिस्सेदारी 40.25 फीसदी रही। कंपनी ने कुल 16,71,559 गाड़ियां बेची थीं। महिंद्रा एंड महिंद्रा को बंपर फायदाइस साल अप्रैल में महिंद्रा एंड महिंद्रा को सबसे ज्यादा फायदा हुआ। इसकी वजह है एसयूवी की अच्छी बिक्री। अप्रैल 2025 में एमएंडएम ने 48,405 वाहन बेचे, जिससे कंपनी का मार्केट शेयर 13.83 फीसदी हो गया। इसी के साथ कंपनी बाजार हिस्सेदारी के मामले में दूसरे स्थान पर आ गई। पिछले साल अप्रैल में एमएंडएम ने 38,696 वाहन बेचे थे, तब कंपनी 11.23 फीसदी मार्केट शेयर के साथ चौथे स्थान पर थी।
हुंडई चौथे स्थान पर खिसकीटाटा मोटर्स ने अप्रैल 2025 में 44,065 वाहन बेचे। इससे कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 12.59 प्रतिशत रही। यह देसी कंपनी तीसरे स्थान पर बनी रही। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) की बात करें तो इस कंपनी ने बीते अप्रैल महीने में 43,642 वाहन बेचे, जिससे कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 12.47 प्रतिशत रही। कंपनी चौथे स्थान पर रही। वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी ने 5,59,149 वाहन बेचे थे, तब कंपनी का मार्केट शेयर 13.46 फीसदी था। हालात तेजी से बदल रहे हैंफाडा के आंकड़ों से पता चलता है कि ऑटोमोबाइल बाजार में कंपनियों की स्थिति बदल रही है। मारुति सुजुकी की हिस्सेदारी कम हुई है, जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अच्छा प्रदर्शन किया है। हुंडई को नुकसान हुआ है और वह चौथे स्थान पर खिसक गई है। टाटा मोटर्स अपनी जगह बनाए रखने में कामयाब रही है।
You may also like
हरभजन सिंह और एंड्रयू सिमंडस का वह 'मंकीगेट' झगड़ा,जिससे भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट सम्बंध टूटने की नौबत आ गई थी
'उम्र भले बढ़ी हो, पर जज्बा बरकरार...' भारत-पाक तनाव के बीच रिटायर्ड सैनिकों का जोश हाई, सीमा पर फिर से लड़ने को तैयार
क्वांटम फ़िज़िक्स से मिला मुर्ग़ी और अंडे का रहस्य
Big Terrorists Killed In Operation Sindoor: भारत के ऑपरेशन सिंदूर में ढेर हुए जैश और लश्कर के ये बड़े और खूंखार आतंकी, पाकिस्तान की सेना का गठजोड़ आया सामने
प्रशांत किशोर की राजनीति में नया मोड़: नीतीश और तेजस्वी के लिए चुनौती