सुप्रभात...कैसे हैं आप?सुबह की चाय के साथ NBT ऑनलाइन में पढ़िए बड़ी खबरों की ब्रीफिंग। लेकिन सबसे पहले एक नजर आज के बड़े इवेंट्स पर।
अब नजर डालते हैं 5 बड़ी खबरों पर... 1. भारत ने पाकिस्तानी AWACS मार गिराया? जानें कितना खतरनाकभारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ रहा है, सीमा पर गोलीबारी जारी है। खबरों के अनुसार, भारत ने पाकिस्तान के एक AWACS को मार गिराया है, जो पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों के साथ कॉर्डिनेट कर रहा था और भारतीय वायु सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। खबर विस्तार से 2. भारत-पाकिस्तान तनाव पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति का बड़ा बयानभारत-पाकिस्तान के बीच तनाव पर अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने बड़ा बयान दिया है। वेंस ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि यह व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष या फिर परमाणु युद्ध में न बदल जाए। उन्होंने कहा कि अमेरिका इस युद्ध में शामिल नहीं होने जा रहा है। खबर विस्तार से
3. पाकिस्तान ने हमास स्टाइल में की अटैक करने की कोशिशभारत ने पाकिस्तान के मिसाइल अटैक को नाकाम कर दिया है। पाकिस्तान ने जम्मू पर हमास स्टाइल में अटैक करने की कोशिश की। पाकिस्तानी मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया गया। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी ड्रोन भी मार गिराए। हमले के बाद जम्मू, अमृतसर समेत कई शहरों में ब्लैकआउट हो गया। खबर विस्तार से 4. पाकिस्तान का सबसे हाईटेक F-16 फाइटर जेट ढेरभारतीय सेना ने पाकिस्तान की नापाक हरकतों का करारा जवाब देते हुए उनके सबसे आधुनिक फाइटर जेट एफ-16 को मार गिराया। सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई उस समय की गई जब पाकिस्तान ने जम्मू को ड्रोन और मिसाइलों से निशाना बनाने की कोशिश की। खबर विस्तार से
5. भारतीय ड्रोन ने मचाई तबाही, क्या बोली पाकिस्तानी सरकार?पाकिस्तान में भारत के ड्रोन हमलों से खलबली मची है। कराची और रावलपिंडी समेत कई जगहों पर हमले हुए हैं। पाकिस्तान ने भारत को चेतावनी दी है कि वह इन हमलों का जवाब देगा। पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने कई भारतीय ड्रोन मार गिराए हैं। सेना के अनुसार, ड्रोन हमलों में उसके चार सैनिक घायल हुए हैं। खबर विस्तार से
अब पढ़िए चर्चा में रहीं ये 5 बड़ी खबरें 1. भारत के 'सुदर्शन चक्र' ने मार गिराईं पाकिस्तान की 8 मिसाइलें 2. पाकिस्तान का काल बने Harop ड्रोन की खासियत जानिए 3. पाकिस्तान से तनाव के बीच PMO पहुंचे आर्मी चीफ 4. पाकिस्तान के रडार सिस्टम को हमने निशाना बनाया 5. एक तस्वीर दिखाकर पाकिस्तान को भारत ने किया शर्मसार
अब पढ़िए कल की 5 बड़ी खबरें 1. पाकिस्तान को भारत ने इन शब्दों के जरिए समझा दिया 2. पाकिस्तानी सांसद फूट-फूटकर रोया, पाकिस्तान की सिट्टी पिट्टी गुम 3. भारत के S-400 ने पाक के हमलों को किया नाकाम 4. बॉर्डर पर सेना दे रही जवाब, विदेश मंत्री वैश्विक स्तर पर घेरने की बना रहे प्लान 5. धर्मशाला में ‘ब्लैकआउट’ के कारण मैच रद्द, आईपीएल जारी रहने पर संदेह
गुड मॉर्निंग इंडिया की हमारी यह पहल आपको कैसी लग रही है? लगातार अपडेट्स कर इसे और बेहतर बनाने के लिए हमें आपके सुझाव चाहिए। इसलिए आपनी महत्वपूर्ण राय देने के लिए आप हमसे (selfiewithnbt@gmail.com) पर संपर्क कर सकते हैं। आपका दिन शुभ हो...
- भारतीय विदेश मंत्रालय की आज सुबह अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी।
- सऊदी अरब के विदेश मंत्री आज पहुंचेंगे पाकिस्तान।

You may also like
भारतीय महिला पायलट को पकड़े जाने की खबर फर्जी! जानें पूरी सच्चाई
दिल्ली के साकेत कोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव का परिणाम घोषित, राजपाल कसाना अध्यक्ष निर्वाचित
बाड़मेर,जैसलमेर,जोधपुर और बीकानेर में धमाके, एयरपोर्ट बंद,परीक्षाएं और चुनाव स्थगित
मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला ने जम्मू में विस्फोट से प्रभावित आवासीय क्षेत्र का किया दौरा
Jokes: चेला- बाबाजी, दाहिने हाथ में खुजलाहट है.., बाबा- वत्स, लक्ष्मी आने वाली हैं..,चेला- बाबाजी, दाएं पैर में भी खुजलाहट है.., बाबा- वत्स, यात्रा योग बन रहा है.., पढ़ें आगे..