नई दिल्ली: मंगोलपुरी में एमसीडी स्कूल के टीचरों के कई विडियो वायरल हुए हैं, जिनमें अलग-अलग टीचर क्लासरूम में ही आपस में 'गंदी हरकत' करते दिख रहे हैं। मामला एमसीडी की एजुकेशन कमिटी के चेयरमैन से लेकर सिविक सेंटर में निगम के अन्य सीनियर अधिकारियों तक पहुंचा, तो विजिलेंस जांच शुरू की गई। शुक्रवार को स्कूल प्रिंसिपल और 4 टीचरों को सस्पेंड कर दिया गया है। रोहिणी जोन के अडिशनल डायरेक्टर और स्कूल इंस्पेक्टर का ट्रांसफर कर दिया गया है। आरोप है कि जानकारी होने पर भी इन्होंने ऐक्शन नहीं लिया।
विडियो से साफ पता चल रहा है कि इस मामले में शामिल टीचर क्लासरूम के अंदर ही दरवाजा बंद करके गंदी हरकतें करते थे। अलग-अलग विडियोज में इस एक ही स्कूल के अलग-अलग टीचर्स आपत्तिजनक अवस्था में दिखाई दिए हैं। इतना ही नहीं, कुछ ऐसे विडियो भी सामने आए हैं, जिनमें टीचर स्कूल के प्रिंसिपल के कमरे में उनके सामने बैठकर ही सिगरेट भी पीते थे।
शिक्षक संगठन के पदाधिकारीअब इस पूरे मामले का खुलासा होने के बाद जांच चल रही है कि स्कूल में ये सब कब से चल रहा था। सिविक सेंटर पहुंची ऐसी ही एक विडियो में आरोपी टीचर्स गंदी हरकतें करने के बाद कपड़े ठीक करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। यह भी स्पष्ट दिखाई दे रहा था कि आपसी सहमति से ही टीचर आपस में ये गंदी हरकतें कर रहे थे। सूत्रों का कहना है कि इसी स्कूल से एक शिक्षक संगठन भी चलाया जाता है। सस्पेंड किए गए कई टीचर इस शिक्षक संगठन में पदाधिकारी भी बताए जाते हैं।
प्रिंसिपल की भूमिका संदिग्धस्कूल की चारदीवारी के अंदर हो रहे इस कृत्य में स्कूल के प्रिंसिपल की भूमिका भी संदेह के घेरे में हैं और इसी वजह से आरोपी 4 टीचरों के अलावा उन्हें भी सस्पेंड किया गया है। एजुकेशन कमिटी के चेयरमैन योगेश वर्मा ने बताया कि इस मामले में रोहिणी जोन के अडिशनल डायरेक्टर और स्कूल इंस्पेक्टर के खिलाफ भी कार्रवाई हो रही है। उन्होंने बताया कि दोनों अधिकारियों का इस जोन से दूसरे जोन में ट्रांसफर करने के आदेश दे दिए गए है। वर्मा का कहना है कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
ऐसे सामने आया मामलाएमसीडी की एजुकेशन कमिटी के चेयरमैन योगेश वर्मा ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पिछले महीने जब यह मामला उनके संज्ञान में आया, तो उन्होंने खुद 26 सितंबर को लिखित शिकायत एमसीडी कमिश्नर से की थी। स्कूल के अंदर आरोपी टीचरों की हरकतें बगैर किसी रोकटोक के जारी रहीं। जब किसी ने विडियो बनाकर लीक कर दिए, तब खुलासा हुआ।
मंगोलपुरी का मामला > क्लासरूम में टीचरों की आपस में आपत्तिजनक हरकत करते विडियो बाहर आए तो घटना का खुलासा हुआ।
> 26 सितंबर को MCD कमिश्नर को इस मामले की लिखित शिकायत दी गई।
> ऐक्शन हुआ, इसमें स्कूल प्रिंसिपल और चार टीचरों को सस्पेंड किया गया। घटना छिपाने के आरोप में स्कूल इंस्पेक्टर, जोन के अडिशनल डायरेक्टर का ट्रांसफर।
विडियो से साफ पता चल रहा है कि इस मामले में शामिल टीचर क्लासरूम के अंदर ही दरवाजा बंद करके गंदी हरकतें करते थे। अलग-अलग विडियोज में इस एक ही स्कूल के अलग-अलग टीचर्स आपत्तिजनक अवस्था में दिखाई दिए हैं। इतना ही नहीं, कुछ ऐसे विडियो भी सामने आए हैं, जिनमें टीचर स्कूल के प्रिंसिपल के कमरे में उनके सामने बैठकर ही सिगरेट भी पीते थे।
शिक्षक संगठन के पदाधिकारीअब इस पूरे मामले का खुलासा होने के बाद जांच चल रही है कि स्कूल में ये सब कब से चल रहा था। सिविक सेंटर पहुंची ऐसी ही एक विडियो में आरोपी टीचर्स गंदी हरकतें करने के बाद कपड़े ठीक करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। यह भी स्पष्ट दिखाई दे रहा था कि आपसी सहमति से ही टीचर आपस में ये गंदी हरकतें कर रहे थे। सूत्रों का कहना है कि इसी स्कूल से एक शिक्षक संगठन भी चलाया जाता है। सस्पेंड किए गए कई टीचर इस शिक्षक संगठन में पदाधिकारी भी बताए जाते हैं।
प्रिंसिपल की भूमिका संदिग्धस्कूल की चारदीवारी के अंदर हो रहे इस कृत्य में स्कूल के प्रिंसिपल की भूमिका भी संदेह के घेरे में हैं और इसी वजह से आरोपी 4 टीचरों के अलावा उन्हें भी सस्पेंड किया गया है। एजुकेशन कमिटी के चेयरमैन योगेश वर्मा ने बताया कि इस मामले में रोहिणी जोन के अडिशनल डायरेक्टर और स्कूल इंस्पेक्टर के खिलाफ भी कार्रवाई हो रही है। उन्होंने बताया कि दोनों अधिकारियों का इस जोन से दूसरे जोन में ट्रांसफर करने के आदेश दे दिए गए है। वर्मा का कहना है कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
ऐसे सामने आया मामलाएमसीडी की एजुकेशन कमिटी के चेयरमैन योगेश वर्मा ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पिछले महीने जब यह मामला उनके संज्ञान में आया, तो उन्होंने खुद 26 सितंबर को लिखित शिकायत एमसीडी कमिश्नर से की थी। स्कूल के अंदर आरोपी टीचरों की हरकतें बगैर किसी रोकटोक के जारी रहीं। जब किसी ने विडियो बनाकर लीक कर दिए, तब खुलासा हुआ।
मंगोलपुरी का मामला > क्लासरूम में टीचरों की आपस में आपत्तिजनक हरकत करते विडियो बाहर आए तो घटना का खुलासा हुआ।
> 26 सितंबर को MCD कमिश्नर को इस मामले की लिखित शिकायत दी गई।
> ऐक्शन हुआ, इसमें स्कूल प्रिंसिपल और चार टीचरों को सस्पेंड किया गया। घटना छिपाने के आरोप में स्कूल इंस्पेक्टर, जोन के अडिशनल डायरेक्टर का ट्रांसफर।
You may also like
Jokes: दो लड़कियाँ बातें करते चलते-चलते मेरी कार से टकरा गयी और गुस्से में बोली – “भैया गाड़ी देखकर चलाओ” पढ़ें आगे...
ट्रांसपेरेंट कपड़े पहन 90s की इस अदाकारा` ने झरने के नीचे लगाई थी आग, Dawood Ibrahim भी हो गया था दीवाना
आज से बदल गया बैंक Cheque क्लियरेंस का नियम, फटाफट होगा ये बड़ा काम
AI से कैसे बढ़ाएं अपनी स्पीड, ऑफिस का काम होगा आसान, खुलेंगे तरक्की और कमाई के रास्ते
Diwali 2025: दीपावली की साफ सफाई में अगर आपको मिल ये चीजें तो समझ ले की मां लक्ष्मी हैं प्रसन्न