Next Story
Newszop

Bird Flu in UP: कानपुर में बर्ड फ्लू की दस्तक! मृत पक्षियों को नहीं छूने की अपील, जानिए क्या न करें

Send Push
सुमित शर्मा, कानपुर: यूपी के कानपुर में बर्ड फ्लू ने दस्तक देदी है। गोरखपुर से कानपुर प्राणी उद्यान लाए गए बब्बर शेर (पटौदी) की मौत हो गई। एवियन इंफ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) संक्रमण की आईवीआरआई बरेली से पुष्टि हुई है। इसके बाद जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। संक्रमण से निपटने और रोकने के लिए जिले में 11 रैपिड रिस्पांस टीमें गठित की गई हैं। यह टीमें अपने क्षेत्र में निगरानी करेंगी। कानपुर डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने अपील की है कि यदि किसी को मृत पक्षी नजर आएं तो उन्हें छुए नहीं। पशुपालन विभाग या फिर नोडल अफसरों को जानकारी दें। नोडल अफसरों के नंबर भी जारी किए गए हैं। बर्ड फ्लू के संक्रमण को देखते हुए सदर, बिल्हौर, नरवल, घाटमपुर तहसील के एसडीएम को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। सभी ब्लॉक और शहरी क्षेत्रों की निगरानी के लिए नोडल अफसर तैनात कर दिए गए हैं। मृत पक्षी की मौत की सूचना पर पहुंचेगी टीमयह टीमें अपने क्षेत्र में रोज का अपडेट मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को देंगे। डीएम ने बताया कि जिले में बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए निगरानी टीमें गठित की गई हैं।चिड़ियाघर में सैनीटाईजेशन किया जा रहा है। यदि कहीं भी मृत पक्षी मिलने की सूचना मिलती है तो टीम मौके पर जाकर उसे कब्जे में लेगी। इसके बाद उसके सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे। बेड की गए आरक्षितस्वास्थ्य विभाग ने बर्ड फ्लू को लेकर सभी अस्पतालों को लेकर पत्र लिखकर अलग से वार्ड बनाने के निर्देश दिए गए हैं। शुक्रवार को सीएमओ डॉक्टर हरिदत्त नेमी ने बताया कि उर्सला में 10, कांशीराम में 10 और हैलट में 20 बेड आरक्षित किए जाने के लिए पत्र लिखा गया है। डॉक्टर की टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। मांसाहारी जानवरों को चिकन देना बंदस्वास्थ्य विभाग ने 09 टीमें बनाई हैं। जो चिड़ियाघर के अलावा आसपास एक किलोमीटर के दायरे में रहेंगी। टीमों के नोडल के अफसर डॉक्टर राजेश्वर सिंह और डॉक्टर राधेश्याम को बनाया गया है। यह शनिवार और सोमवार को सभी डॉक्टरों को प्रशिक्षित करेंगे। चिड़ियाघर में मांसाहारी जानवरों को चिकन देना बंद कर दिया गया है। उसके स्थान पर दूसरा मीट दिया जा रहा है।
Loving Newspoint? Download the app now