जयपुर: राजधानी जयपुर में रविवार देर रात को एक बड़ा हादसा हो गया। खोह नागोरियान थाना इलाके में ट्रेन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 40 वर्षीय सुमित सेन, 44 वर्षीय उसका बड़ा भाई गणेश सेन और 15 वर्षीय बेटी निशा सेन शामिल है। रात करीब 11:15 बजे तीनों हरिद्वार मेल की चपेट में आ गए थे। तीनों ट्रेन की पटरी पर थे और आपस में खींचतान कर रहे थे। हरिद्वार मेल का समय हो गया था। ट्रेन पहुंची और चालक कुछ समझ पाता इससे पहले ही ट्रेन तीनों को कुचलते हुए आगे बक़ गई। बाद में ड्राइवर ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तीनों शवों को जयपुरिया अस्पताल पहुंचाया। घर से नाराज होकर निकला था सुमित सेनमृतक सुमित सेन मूलरूप से फागी का रहने वाला था। खोह नागोरियान स्थित जय अंबे नगर में किराए पर रहता था। उसके साथ उसका बड़ा भाई गणेश और बेटी निशा रहती थी। सुमित बाइक कैब चलाकर गुजारा कर रहा था जबकि उसका बड़ा भाई गणेश मजदूरी करता था। दोनों साथ ही रहते थे। रविवार देर रात को किसी बात को लेकर घरवालों से सुमित की बहस हो गई। इस दौरान वह नाराज होकर घर से निकल गया। बड़े भाई गणेश और बेटी निशा ने उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माना और घर से निकल गया। रिश्तेदार को वीडियो कॉल कर दिखाई पटरियांघर से निकल कर सुमित सीधे सीबीआई फाटक के पास रेलवे पटरियों पर पहुंच गया। वहां पहुंचने के बाद उसने अपने रिश्तेदार सत्यनारायण को व्हाट्सएप से वीडियो कॉल किया। वीडियो कॉल में सत्यनारायण को पटरियां दिखाते हुए मरने की बात कही। सुमित ने यह नहीं बताया कि वह कहां पर है। इसके बाद सत्यनारायण ने सुमित के बेटी निशा को कॉल करके बताया कि सुमित रेलवे पटरियों पर बैठा है और मरने की बातें कह रहा है। खींचतान में गई तीनों की जानसत्यनारायण से जानकारी मिलने के बाद निशा अपने ताऊ को साथ लेकर पिता सुमित की तलाश में निकली। काफी देर बाद वे सीबीआई फाटक के पास पहुंचे जहां सुमित ट्रैक पर बैठा हुआ था। बेटी निशा और बड़ा भाई गणेश सुमित को मनाने का प्रयास करते रहे। दोनों ने उसे घर चलने को कहा लेकिन सुमित चलने को तैयार नहीं हुआ। इसी दौरान ट्रेन आने लगी। सुमित पटरियों से हटने को तैयार नहीं था लेकिन निशा और गणेश उसे खींचकर पटरी से हटाने की कोशिश कर रहे थे। इतने में ट्रेन आ गई और तीनों उसकी चपेट में आ गए। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
You may also like
ICICI Bank Shares Edge Higher as Q4 Consolidated Net Profit Rises 16%
नहीं रहे ईसाइयों के सबसे बड़े धर्म गुरु Pope Francis, इस गंभीर बीमारी से थे पीड़ित
खुशबू पटानी: जानें कौन हैं वो जो एक लावारिस बच्ची की जान बचाने आईं?
Rising Heat Drives Surge in Clay Pot Demand Across Dhamtari
संचारी रोग नियंत्रण अभियान में मंडल में संभल अव्वल, मुरादाबाद पांचवें स्थान पर