अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अवैध धर्मांतरण को लेकर राजनीतिक गरमाई हुई है। यूपी एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध धर्मांतरण के मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही अब उसके खिलाफ एटीएस और ईडी ने कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर, धर्मांतरण के मास्टरमाइंड के खिलाफ सीएम योगी आदित्यनाथ भी लगातार कार्रवाई की बात कह रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि ब्राह्मण, क्षत्रिय, सिख समेत अन्य लोगों के रेट तय कर रखे थे। साथ ही मुख्यमंत्री ने सभी को सतर्क करते हुए कहा कि धर्मांतरण और आपस में फूट डालने की कोशिश के प्रति हमें सतर्क रहना पड़ेगा।
सीएम योगी ने कहा कि पीलीभीत और कुछ अन्य जगहों पर धर्मांतरण की बातें सामने आई हैं। टीम गई और घर वापसी के एक बड़े कार्यक्रम को वहां पर आगे बढ़ाया गया है। हम सरकार के स्तर से कार्रवाई कर रहे हैं, लेकिन सभी से अपील है कि आप भी थोड़ा सजग हो जाइए। सीएम ने कहा कि सबने देखा होगा कि किस तरीके की साजिशें हो रही हैं। अभी बलरामपुर में बड़ी कार्रवाई की गई है। उसने रेट तय किए हुए थे। कैसे धर्मांतरण के कार्यक्रम को आगे बढ़ाना है, हिंदू, ब्राह्मण, क्षत्रिय, सिख, अन्य ओबीसी जातियों में अनुसूचित जाति, जनजाति के लोगों का कैसे धर्मांतरण करना है, उसने सबके रेट तय किए थे। विदेश से उसमें पैसा आ रहा था।
सीएम योगी ने कहा कि उसके 40 खातों में अब तक 100 करोड़ से अधिक रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ है। वो लगातार धर्मांतरण के काम को आगे बढ़ाने का काम कर रहा था। सीएम ने कहा कि ये लोग इस रूप में देश का स्वरूप बिगाड़ने का काम कर रहे हैं। परिस्थितियां बदली हैं, लेकिन उद्देश्य उनका वही है, जो उस समय था। इतना जरूर है कि उन्होंने काम का तरीका बदल दिया है। यह आयोजन उसी बात के लिए प्रेरणा दे रहा है कि जिस उद्देश्य के लिए सिख गुरुओं ने अपना त्याग और बलिदान दिया था। सीएम ने कहा कि सिख गुरु ने अपना त्याग और बलिदान दिया था, आज वर्तमान पीढ़ी को उसे शहादत और बलिदान को फिर से वर्तमान परिपेक्ष में जीवंत बनाए रखने के लिए एक नई रणनीति के तहत काम करने की जरूरत है।
सीएम योगी ने कहा कि पीलीभीत और कुछ अन्य जगहों पर धर्मांतरण की बातें सामने आई हैं। टीम गई और घर वापसी के एक बड़े कार्यक्रम को वहां पर आगे बढ़ाया गया है। हम सरकार के स्तर से कार्रवाई कर रहे हैं, लेकिन सभी से अपील है कि आप भी थोड़ा सजग हो जाइए। सीएम ने कहा कि सबने देखा होगा कि किस तरीके की साजिशें हो रही हैं। अभी बलरामपुर में बड़ी कार्रवाई की गई है। उसने रेट तय किए हुए थे। कैसे धर्मांतरण के कार्यक्रम को आगे बढ़ाना है, हिंदू, ब्राह्मण, क्षत्रिय, सिख, अन्य ओबीसी जातियों में अनुसूचित जाति, जनजाति के लोगों का कैसे धर्मांतरण करना है, उसने सबके रेट तय किए थे। विदेश से उसमें पैसा आ रहा था।
पीलीभीत और अन्य स्थानों पर कुछ धर्मांतरण की बातें सामने आईं...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 12, 2025
टीम गई और घर वापसी के एक बड़े कार्यक्रम को वहां पर आगे बढ़ाया… pic.twitter.com/0L0fVdkpEk
सीएम योगी ने कहा कि उसके 40 खातों में अब तक 100 करोड़ से अधिक रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ है। वो लगातार धर्मांतरण के काम को आगे बढ़ाने का काम कर रहा था। सीएम ने कहा कि ये लोग इस रूप में देश का स्वरूप बिगाड़ने का काम कर रहे हैं। परिस्थितियां बदली हैं, लेकिन उद्देश्य उनका वही है, जो उस समय था। इतना जरूर है कि उन्होंने काम का तरीका बदल दिया है। यह आयोजन उसी बात के लिए प्रेरणा दे रहा है कि जिस उद्देश्य के लिए सिख गुरुओं ने अपना त्याग और बलिदान दिया था। सीएम ने कहा कि सिख गुरु ने अपना त्याग और बलिदान दिया था, आज वर्तमान पीढ़ी को उसे शहादत और बलिदान को फिर से वर्तमान परिपेक्ष में जीवंत बनाए रखने के लिए एक नई रणनीति के तहत काम करने की जरूरत है।
You may also like
दोस्ती में कर दी हद! गाय के गोबर से बना डाला बर्थडे केक, ऊपर से चॉकलेट-क्रीम डाल कर खिला भी दियाˈ
अगर इस रूप में दिख जाए काला कुत्ता तो समझ लीजिए शनिदेव हैं प्रसन्न, जीवन में आने लगती हैं शुभ घटनाएंˈ
पढ़े-लिखे मूर्खो बच्चो को बोर्नविटा, कॉम्पलैन नही हल्दी वाला दूध दीजिये क्योंकि इसके 15 अद्भुत फायदे हैˈ
उत्तर प्रदेश में युवक के साथ हुई हैरान करने वाली घटना: धोखे से ऑपरेशन का मामला
DSP बनकर गांव लौटा बेटा, खेत में काम कर रही मां को देख दौड़ पड़ा गले लगाने, फिर जो हुआ वह था अद्भुतˈ