सासारामः बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कथित 'वोट चोरी' के मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और चुनाव आयोग पर निशाना साधा और कहा कि लोकतंत्र की जननी बिहार से लोकतंत्र खत्म नहीं करने दिया जाएगा। 'इंडिया' गठबंधन की 'वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत के मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘‘वोट की चोरी नहीं, बल्कि डकैती’’ की जा रही है।
तेजस्वी ने कहा कि वोट का राज मतलब समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों का राज। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर और हमारे संविधान ने सबको वोट देने की ताकत दी। लेकिन भाजपा के लोग जो काम खुद नहीं करते, वो चुनाव आयोग से करवाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया, 'आपके (जनता) वोट की चोरी नहीं, डकैती की जा रही है।'
बिहार में बेईमानी नहीं होने देंगे
तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा- 'मोदी जी ये सुन लीजिए। बिहारियों को चूना लगाना चाहते हैं, यहां खैनी के साथ चूना रगड़ कर चबा दिया जाता है। बिहार का बच्चा-बच्चा तीखी मिर्ची वाला काम करता है। बिहार में हम बेईमानी नहीं होने देंगे।'
लोकतंत्र को खत्म नहीं होने देंगे
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा, 'बिहार की लोकतंत्र की जननी है। लोकतंत्र की जननी से लोकतंत्र को खत्म नहीं होने देंगे।' राजद नेता ने दावा किया कि वह जिन वादों की घोषणा करते हैं, बिहार की नीतीश कुमार सरकार नकल करके वही घोषणाएं कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में 'नकलची सरकार' है।
तेजस्वी ने कहा कि वोट का राज मतलब समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों का राज। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर और हमारे संविधान ने सबको वोट देने की ताकत दी। लेकिन भाजपा के लोग जो काम खुद नहीं करते, वो चुनाव आयोग से करवाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया, 'आपके (जनता) वोट की चोरी नहीं, डकैती की जा रही है।'
बिहार में बेईमानी नहीं होने देंगे
तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा- 'मोदी जी ये सुन लीजिए। बिहारियों को चूना लगाना चाहते हैं, यहां खैनी के साथ चूना रगड़ कर चबा दिया जाता है। बिहार का बच्चा-बच्चा तीखी मिर्ची वाला काम करता है। बिहार में हम बेईमानी नहीं होने देंगे।'
लोकतंत्र को खत्म नहीं होने देंगे
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा, 'बिहार की लोकतंत्र की जननी है। लोकतंत्र की जननी से लोकतंत्र को खत्म नहीं होने देंगे।' राजद नेता ने दावा किया कि वह जिन वादों की घोषणा करते हैं, बिहार की नीतीश कुमार सरकार नकल करके वही घोषणाएं कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में 'नकलची सरकार' है।
You may also like
'War 2' Box Office Collection Update: Fourth Day Earnings Revealed
एक चम्मच कपूर का तेल जो आपकी सेहत से जुड़ेˈ कई रोगों को देगा अलविदा पढ़ें खास तरीके और लाभ
Gold-Silver Price Today : आज सप्ताह के पहले दिन क्या है सोने-चांदी का भाव, यहां जाने 24K से 14K तक का ताजा भाव
जिस आवाज से Industry थर्राती थी उसे एक हीरो नेˈ मार दिया ऐसा थप्पड़ कि आंख हो गई खराब
चूहा हत्याकांड में फंसा आरोपी! जुर्म कबूला माफी मांगी फिरˈ भी नहीं मिली राहत – बोला: मुझे क्या पता था जेल पहुंच जाऊंगा