नई दिल्ली: अगले हफ्ते शेयर बाजार में IPO की धूम मची हुई है। 11 नवंबर से 14 नवंबर के बीच कुल पांच नए IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहे हैं। इनमें से तीन बड़े IPO मेनबोर्ड पर आ रहे हैं, जबकि दो SME सेगमेंट में लिस्ट होंगे। इन सभी IPO के जरिए कंपनियां 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम जुटाने की उम्मीद कर रही हैं। ये कंपनियां एजुकेशन, क्लीन एनर्जी, ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी और फार्मा (दवा) जैसे अलग-अलग सेक्टर से जुड़ी हैं। इनमें मेनबोर्ड में फिजिक्सवाला, Tenneco Clean Air India और Emmvee Photovoltaic Power शामिल हैं।
फिजिक्सवाला
एजुटेक की जानी-मानी कंपनी फिजिक्सवाला का आईपीओ 11 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। यह IPO 3,480 करोड़ रुपये का है। इसके लिए प्राइस बैंड 103 से 109 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। यह सब्सक्रिप्शन 13 नवंबर तक खुला रहेगा। इस IPO के शेयर BSE और NSE दोनों पर लिस्ट होंगे। यह IPO हाल के सालों में सबसे बड़े एडुटेक लिस्टिंग में से एक है। इस पैसे का इस्तेमाल कंपनी अपने टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म को मजबूत करने, लर्निंग सेंटर का विस्तार करने और जरूरी अधिग्रहण के लिए करेगी। इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम अभी 5 रुपये यानी 4.58% चल रहा है।
टेनेको क्लीन एयर इंडिया
अगले हफ्ते एक और बड़ा आईपीओ टेनेको क्लीन एयर इंडिया का है। यह कंपनी ग्लोबल ऑटोमोटिव सिस्टम लीडर Tenneco Inc. की सहायक कंपनी है। यह 3,600 करोड़ रुपये का IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल है। यह IPO 12 नवंबर को खुलेगा और 14 नवंबर को बंद होगा। शेयर की कीमत 378 से 397 रुपये प्रति शेयर तय की गई है। JM Financial इस IPO के लीड मैनेजर हैं और यह BSE और NSE पर लिस्ट होगा। इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम 97 रुपये यानी करीब 22% है।
एमवी फोटोवॉल्टिंग पावर
रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्र की कंपनी Emmvee Photovoltaic Power का 2,900 करोड़ रुपये का आईपीओ 11 नवंबर को खुल रहा है। इसकी कीमत 206 से 217 रुपये प्रति शेयर के बीच रखी गई है। यह सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी भारत में तेजी से बढ़ते क्लीन एनर्जी सेक्टर का फायदा उठाना चाहती है। यह IPO 13 नवंबर को बंद होगा। इसका शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होगा। JM Financial इसके भी लीड मैनेजर हैं और इसका जीएमपी 20 रुपये यानी करीब 9.21 फीसदी चल रहा है।
महामाया लाइफसाइंसेज
स्पेशियलिटी फार्मास्युटिकल कंपनी महामाया लाइफसाइंसेज का आईपीओ 11 नवंबर को खुलेगा और 13 नवंबर को बंद होगा। इसका प्राइस बैंड 108 से 114 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी इस IPO से 70.44 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। Oneview Corporate इसके लीड मैनेजर हैं और यह शेयर BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।
वर्कमेट्स कोर2क्लाउड सॉल्यूशन
टेक सॉल्यूशंस देने वाली कंपनी Workmates Core2Cloud Solution भी अगले हफ्ते SME लिस्टिंग के लिए तैयार है। इसका 69.84 करोड़ रुपये का आईपीओ 11 नवंबर को खुलेगा और 13 नवंबर को बंद होगा। शेयर की कीमत 200 से 204 रुपये प्रति शेयर के बीच रहेगी। यह कंपनी क्लाउड कंप्यूटिंग, साइबर सुरक्षा और डेटा मैनेजमेंट में माहिर है। Horizon Management इसके लीड मैनेजर हैं और शेयर BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।
इसका जीएमपी 20 रुपये यानी 9.8% चल रहा है।
फिजिक्सवाला
एजुटेक की जानी-मानी कंपनी फिजिक्सवाला का आईपीओ 11 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। यह IPO 3,480 करोड़ रुपये का है। इसके लिए प्राइस बैंड 103 से 109 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। यह सब्सक्रिप्शन 13 नवंबर तक खुला रहेगा। इस IPO के शेयर BSE और NSE दोनों पर लिस्ट होंगे। यह IPO हाल के सालों में सबसे बड़े एडुटेक लिस्टिंग में से एक है। इस पैसे का इस्तेमाल कंपनी अपने टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म को मजबूत करने, लर्निंग सेंटर का विस्तार करने और जरूरी अधिग्रहण के लिए करेगी। इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम अभी 5 रुपये यानी 4.58% चल रहा है।
टेनेको क्लीन एयर इंडिया
अगले हफ्ते एक और बड़ा आईपीओ टेनेको क्लीन एयर इंडिया का है। यह कंपनी ग्लोबल ऑटोमोटिव सिस्टम लीडर Tenneco Inc. की सहायक कंपनी है। यह 3,600 करोड़ रुपये का IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल है। यह IPO 12 नवंबर को खुलेगा और 14 नवंबर को बंद होगा। शेयर की कीमत 378 से 397 रुपये प्रति शेयर तय की गई है। JM Financial इस IPO के लीड मैनेजर हैं और यह BSE और NSE पर लिस्ट होगा। इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम 97 रुपये यानी करीब 22% है।
एमवी फोटोवॉल्टिंग पावर
रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्र की कंपनी Emmvee Photovoltaic Power का 2,900 करोड़ रुपये का आईपीओ 11 नवंबर को खुल रहा है। इसकी कीमत 206 से 217 रुपये प्रति शेयर के बीच रखी गई है। यह सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी भारत में तेजी से बढ़ते क्लीन एनर्जी सेक्टर का फायदा उठाना चाहती है। यह IPO 13 नवंबर को बंद होगा। इसका शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होगा। JM Financial इसके भी लीड मैनेजर हैं और इसका जीएमपी 20 रुपये यानी करीब 9.21 फीसदी चल रहा है।
महामाया लाइफसाइंसेज
स्पेशियलिटी फार्मास्युटिकल कंपनी महामाया लाइफसाइंसेज का आईपीओ 11 नवंबर को खुलेगा और 13 नवंबर को बंद होगा। इसका प्राइस बैंड 108 से 114 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी इस IPO से 70.44 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। Oneview Corporate इसके लीड मैनेजर हैं और यह शेयर BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।
वर्कमेट्स कोर2क्लाउड सॉल्यूशन
टेक सॉल्यूशंस देने वाली कंपनी Workmates Core2Cloud Solution भी अगले हफ्ते SME लिस्टिंग के लिए तैयार है। इसका 69.84 करोड़ रुपये का आईपीओ 11 नवंबर को खुलेगा और 13 नवंबर को बंद होगा। शेयर की कीमत 200 से 204 रुपये प्रति शेयर के बीच रहेगी। यह कंपनी क्लाउड कंप्यूटिंग, साइबर सुरक्षा और डेटा मैनेजमेंट में माहिर है। Horizon Management इसके लीड मैनेजर हैं और शेयर BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।
इसका जीएमपी 20 रुपये यानी 9.8% चल रहा है।
You may also like

Opinion: 21वीं सदी के भारत की ये कैसी तस्वीर, जहां आज भी सड़कें नहीं, खाट पर लोग मरीजों को पैदल लेकर इलाज को पहुंचते हैं

रिपोर्ट का दावा- बिहार चुनाव के दौरान उम्मीदवारों ने फ़ेसबुक से जारी रखी कमाई

राहुल-अखिलेश विदेश यात्रा पर निकल जाएंगे : केशव प्रसाद मौर्य

यहाँ बच्चाˈ गौरा पैदा हो तो मिलती हैं दर्दनाक सजा काली संतान के लिए महिलाएं पीती हैं ये चीज﹒

उत्तराखंड रजत जयंती : पहाड़ी बोली, पहाड़ी टोपी, पीएम मोदी ने गढ़वाली-कुमाऊंनी में दिया भाषण




