Next Story
Newszop

दो युवकों ने कंधे में उठाई बाइक और पार कर ली नदी, भीषण बारिश के बाद आई थी बाढ़, कई लोग फंसे

Send Push
रायपुर: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में जोरदार बारिश हो रही है। बारिश का सबसे ज्यादा असर सरगुजा संभाग में देखने को मिल रहा है। बलरामपुर के शंकरगढ़ में कोरवा जनजाति के मां-बेटे की उफनते नाले में बहने से मौत हो गई, जबकि दूसरी तरफ गेउर नदी में मछली मारने गए एक युवक की डूबने से जान चली गई। रायपुर में भी बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश का असर देखने को मिलेगा।



बलरामपुर में बाढ़ में फंसे बच्चे

बलरामपुर जिले में बारिश के कारण नदी और नाले उफान पर आ गए हैं। गागर नदी में अचानक आई बाढ़ के कारण तीन बच्चे घंटों तक फंसे रहे। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने बच्चों को बाढ़ में फंसते हुए देख लिए जिसके बाद मदद के लिए भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। कई जगहों पर पुलिया तेज बहाव के कारण बह गई है।



सूरजपुर में भी भीषण बारिश

सूरजपुर जिले में भी भीषण बारिश हो रही है। जिस कारण से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सूरजपुर के चांदनी बिहारपुर क्षेत्र में बाइक सवार दो युवक पानी के तेज बहाव में फंस गए। हालांकि उन्होंने बाइक को बचाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया। उन्होंने बाइक में एक लकड़ी डालकर उसे उठाया और फिर बाइक को कंधे पर उठाकर नदी पार किया।



सूरजपुर जिले में लगातार बारिश हो रही है। जिस कारण से नदी नाले उफान पर आ गए हैं। क्षेत्र में रुक-रुक कर हो रही बारिश से कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। कई जगह पुलिया भी डूब गई हैं। जिस कारण से आवागमन प्रभावित हो गया है।



प्रदेश में बारिश का अलर्ट

छत्तीसगढ़ में मानसूनी गतिविधियां तेज होने से राज्य के ज्यादातर जिलों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने पूरे छत्तीसगढ़ में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बिलासपुर-कोरबा समेत 18 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। वहीं, कई जिलों में बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है।

Loving Newspoint? Download the app now