नई दिल्ली: एमसीडी उपचुनाव के लिए 12 सीटों के लिए 3 नवंबर से नामाकंन की शुरुआत हुई थी। आज नामांकन की आखिरी तारीख है, सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक नामांकन कर सकते हैं। नामांकन के लिए 11 सेंटर हैं। आवेदनों की छंटनी यानी स्क्रूटनी 12 नवंबर को होगी। नामांकन वापस लेने की तारीख 15 नवंबर है।
बीजेपी के पास थीं 9 सीटें
चुनाव 30 नवंबर को है और गिनती 3 दिसंबर को है कुल 12 सीटों में से 9 वॉर्डों पर बीजेपी का कब्जा था और तीन सीट AAP के पास थी। 9 में से 6 सीटें जनरल कैटिगरी में हैं, जिसमे मुंडका, चांदनी चौक, चांदनी महल, नारायणा, संगम विहार-ए और विनोद नगर वॉर्ड है।
ये हैं एमसीडी की हॉट सीट
शालीमार बाग-बी, अशोक विहार, द्वारका-बी, दिचाऊं कलां और ग्रेटर कैलाश वॉर्ड महिला उम्मीदवारों के लिए रिजर्व है। जबकि एक सीट दक्षिणपुरी वॉर्ड अनुसूचित जाति के उम्मीदवार के लिए रिजर्व है। इसमें से दो सीट हॉट कही जा सकती है, शालीमार बाग वॉर्ड से पार्षद रही रेखा गुप्ता अब मुख्यमंत्री हैं और द्वारका बी की पार्षद कमलजीत सहरावत अब वेस्ट दिल्ली की सांसद बन चुकी हैं।
पार्टियों ने रविवार को जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट
आपको बता दें कि दिल्ली नगर निगम के 12 वॉर्डों में 30 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी, कांग्रेस और आप ने रविवार को अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। बीजेपी बीजेपी ने उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी करते हुए कहा कि हमने यह सुनिश्चित किया है कि उम्मीदवारों का चयन योग्यता और जीत के मानदंडों के आधार पर किया जाए।
बीजेपी के झूठे वादों से परेशन है जनता
वहीं आम आदमी पार्टी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली की जनता पल्यूशन, गंदगी और बीजेपी के झूठे वादों से परेशान हैं जबकि दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार ने पिछले 8 महीनों में अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया।
बीजेपी के पास थीं 9 सीटें
चुनाव 30 नवंबर को है और गिनती 3 दिसंबर को है कुल 12 सीटों में से 9 वॉर्डों पर बीजेपी का कब्जा था और तीन सीट AAP के पास थी। 9 में से 6 सीटें जनरल कैटिगरी में हैं, जिसमे मुंडका, चांदनी चौक, चांदनी महल, नारायणा, संगम विहार-ए और विनोद नगर वॉर्ड है।
ये हैं एमसीडी की हॉट सीट
शालीमार बाग-बी, अशोक विहार, द्वारका-बी, दिचाऊं कलां और ग्रेटर कैलाश वॉर्ड महिला उम्मीदवारों के लिए रिजर्व है। जबकि एक सीट दक्षिणपुरी वॉर्ड अनुसूचित जाति के उम्मीदवार के लिए रिजर्व है। इसमें से दो सीट हॉट कही जा सकती है, शालीमार बाग वॉर्ड से पार्षद रही रेखा गुप्ता अब मुख्यमंत्री हैं और द्वारका बी की पार्षद कमलजीत सहरावत अब वेस्ट दिल्ली की सांसद बन चुकी हैं।
पार्टियों ने रविवार को जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट
आपको बता दें कि दिल्ली नगर निगम के 12 वॉर्डों में 30 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी, कांग्रेस और आप ने रविवार को अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। बीजेपी बीजेपी ने उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी करते हुए कहा कि हमने यह सुनिश्चित किया है कि उम्मीदवारों का चयन योग्यता और जीत के मानदंडों के आधार पर किया जाए।
बीजेपी के झूठे वादों से परेशन है जनता
वहीं आम आदमी पार्टी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली की जनता पल्यूशन, गंदगी और बीजेपी के झूठे वादों से परेशान हैं जबकि दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार ने पिछले 8 महीनों में अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया।
You may also like

हम वनडे सीरीज हार गए... रोहित का बोला था बल्ला, विराट ने भी ठोकी थी फिफ्टी, गौतम गंभीर ने ये क्या कह दिया?

दिल्ली में लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के नज़दीक एक कार में धमाका

क्या आप जानते हैं महालक्ष्मी अय्यर की अनसुनी कहानी? जानें इस गायिका की सफलता के पीछे का राज!

Anjali Arora Sexy Video : अंजलि अरोड़ा ने 'टच किया' पर सेक्सी डांस कर मचाई धूम, वीडियो हुआ वायरल

पाकिस्तान में 'जिया' दौर को वापस लाने की तैयारी, मुनीर की ताकत बढ़ाने के लिए संविधान 'संशोधन'




