नई दिल्ली: तीन टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ गेंदबाजी में जबरदस्त शुरुआत की। ऑस्ट्रेलिया ने पावर प्ले के अगले ही ओवर में साउथ अफ्रीका को 57 रन के स्कोर पर तीसरा झटका दे दिया। साउथ अफ्रीका के लिए आउट होने वाले खिलाड़ियों में युवा बल्लेबाज लुआन-ड्रे प्रिटोरियस भी थे। वैसे तो प्रिटोरियस अपनी तेजतर्रार बैटिंग के लिए जाने जाते हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 में जल्दी विकेट गिरने के कारण उन्होंने संभल कर खेलने की कोशिश की।
हालांकि, उनकी ये रणनीति काम नहीं आई और फिर प्रीटोरियस ने अपने अंदाज में विकेट से अलग हटकर खेलने की कोशिश में एक बड़ी गलती कर बैठे। प्रीटोरियस पारी के 7वें ओवर की 5वीं गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल के खिलाफ ऐसे ललचाए कि वह क्रीज से बाहर निकल कर हवाई फायर करने की कोशिश कर दी,लेकिन प्रीटोरियस ये भूल गए कि मैक्सवेल लंबे समय से इंटरनेशनल खेल रहे हैं और उन्हें पता है कि कैसे पावर हिटिंग से निपटा जाए।
हालांकि, उनकी ये रणनीति काम नहीं आई और फिर प्रीटोरियस ने अपने अंदाज में विकेट से अलग हटकर खेलने की कोशिश में एक बड़ी गलती कर बैठे। प्रीटोरियस पारी के 7वें ओवर की 5वीं गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल के खिलाफ ऐसे ललचाए कि वह क्रीज से बाहर निकल कर हवाई फायर करने की कोशिश कर दी,लेकिन प्रीटोरियस ये भूल गए कि मैक्सवेल लंबे समय से इंटरनेशनल खेल रहे हैं और उन्हें पता है कि कैसे पावर हिटिंग से निपटा जाए।
You may also like
छात्रा को एग्जाम में मिले इतने शानदार नंबरˈ कि देखते ही टीचर ने कर दिया मौत का ऐलान जाने पूरा माजरा
जब सूर्यास्त हो ठीक उसी समय चुपचाप इसˈ जगह रख दे 1 रूपये का सिक्का धन की बारिश होगी घर
मरती मां को छोड़ पिता बना रहे थेˈ संबंध बेटे ने देखा तो लेनी चाही बाप की जान लेकिन फिर..
ये है 3 देसी औषधियों का चमत्कारी मिश्रण18ˈ गंभीर बीमारियों से मिलेगा छुटकारा बढ़ती उम्र में भी दिखेगा जवानी का जोश
खूबसूरती ऐसी कि पुलिस भी हो जाती थीˈ फिदा। ये थी दुनिया की सबसे हसीन अपराधी जो जुर्म को बना देती थी ग्लैमरस